All for Joomla All for Webmasters
टेक

Youtube पर Free Video देखना होगा बंद! अब यूजर्स को देने पड़ सकते हैं अलग से पैसे

YouTube

Youtube समय के साथ बदलाव करता रहता है। अभी Youtube की तरफ से Ad Blockers के खिलाफ जंग की जा रही है। कंपनी ऐसे यूजर्स के लिए स्पीड कम करने जा रही है जो Ad Blocker का इस्तेमाल करते हैं।

ये भी पढ़ेंAirtel के इस प्लान से टेंशन में आया जियो, यूजर्स को मिल रहा जबर्दस्त फायदा, Netflix भी फ्री

यानी अब आपको ऐड ब्लॉकर यूज करने का वीडियो की स्पीड स्लो मिलने वाली है। Youtube की तरफ से ये बदलाव पिछले साल से ही किए जा रहे हैं, लेकिन अब इन्हें लागू कर दिया गया है।

कई यूजर्स को स्लो लोडिंग टाइम महसूस हो रहा है और उनके पास अब एक ही तरीका है या तो वह ऐड ब्लॉकर के लिए अलग से भुगतान करें या प्रीमियम प्लान खरीदें। Youtube की ऐड ब्लॉकिंग रणनीति घटते रेवेन्यू को देखते हुए ली गई है। क्योंकि यूजर्स ऐड ब्लॉक करते हैं तो इसका सीधा असर कमाई पर होता है। Youtube Views ऐड ब्लॉकिंग को टर्म्स ऑफ सर्विस का उल्लंघन माना जाता है।

ये भी पढ़ें–  Jio Free Data Offer: जियो ग्राहकों की मौज! इन दो रिचार्ज पैक में बंपर फ्री डेटा, अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग

अगर कोई यूजर ऐड फ्री कंटेंट का आनंद उठाना चाहता है तो उसके लिए Youtube की तरफ से अलग से पेड प्रीमियम सर्विस दी जाती है। इसकी मदद से Youtube को काफी रेवेन्यू जनरेट होता है। लेकिन अब कई लोग थर्ड पार्ट ऐड ब्लॉकर का इस्तेमाल कर रहे हैं। अब कंपनी ने इससे निपटने के लिए अलग-अलग रणनीति पर काम करना शुरू कर दिया है।

Youtube की तरफ से दिया जाएगा मैसेज-

पहला तरीका है कि Pop-Up मैसेज की मदद से इसे रोका जाता है। क्योंकि Ad Blocker यूज करने का सीधा मतलब होता है कि आप Youtube की टर्म ऑफ सर्विस पर रोक लगा रहे हैं।

ये भी पढ़ें– WhatsApp जल्द ला सकता है नया फीचर, बिना नंबर के दूसरों को सर्च कर पाएंगे यूजर्स

यूजर्स को इसके बाद एक मैसेज भी दिया जाता है और उनसे ऐड ब्लॉकर हटाने की रिक्वेस्ट की जाती है। हालांकि कई यूजर्स को इस चेतावनी से कोई फर्क नहीं पड़ता है। जबकि दूसरी रणनीति के तहत Youtube की तरफ से वीडियो की स्पीड स्लो कर दी जाती है।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top