All for Joomla All for Webmasters
टेक

अब एक ही whatsapp से चला सकते हैं कई अकाउंट, यहां जानें पूरा प्रोसेस

Dual Whatsapp Account: व्हाट्सएप यूजर के लिए एक खुशखबरी है. व्हाट्सएप एक ऐसा एप्लिकेशन है जिसका इस्तेमाल हम ऑफिस के काम , विडियों कॉल या पढ़ाई के लिए करते हैं. आपको बता दें कि हाल ही में मेटा कंपनी ने व्हाट्सएप का इस्तेमाल और भी आसान कर दिया है.

ये भी पढ़ेंYoutube पर Free Video देखना होगा बंद! अब यूजर्स को देने पड़ सकते हैं अलग से पैसे

WhatsApp में अब मल्टीपल अकाउंट्स सुविधा है. यानी कि आप एक ही जिवाइस से एक ही समय में दो अलग-अलग  व्हाट्सएप अकाउंट्स  को यूज करने का विकल्प मिल रहा है. रहले लोग दो एप को रखा करते थे. अब इस टेशन को बाय-बाय कर सकते हैं. 

Whatsapp का ये फीचर अभी हाल ही में सामने आया है. लेकिन कई यूजर ऐसे भी हैं, जो इसके बारे में नहीं जानते हैं. जो लोग एक से अधिक नंबर से व्हाट्सएप चलातें हैं उनको सारी जानकारी यहां मिल जाएगी. इस फीचर का लुफ्त  iOS या एंड्रॉइड दोनो यूजर उठा सकते हैं. 

इस्तेमाल करने के स्टेप्स

ये भी पढ़ें–  Jio Free Data Offer: जियो ग्राहकों की मौज! इन दो रिचार्ज पैक में बंपर फ्री डेटा, अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग

1- अपने मोबाइल में व्हाट्सएप ओुन करें और टॉप राइट साइड में तीन डॉट दिखाई देंगी, उस पर क्लिक करें. 

2- इसके बाद सेटिंग ऑप्शन को सिलेक्ट कर लें. 

3- जो ऑप्शन दिए गए हैं इनमें से Account पे जाकर क्लिक करें. 

4- इसके बाद आप Add Account पर क्लिक करें . यहां आप एक से ज्यादा नंबर से  वॉट्सऐप को लॉग-इन कर सकते हैं. 

इन सब के अलावा आप अपने अकाउंट के सेटिंग्स को भी कंट्रोल कर सकते हैं. यहां आप ये देख सकते हैं. कि कौन आपके अकउंट को देख रहा है और कौन स्टेटस देख रहा है.

ये भी पढ़ें– Airtel के इस प्लान से टेंशन में आया जियो, यूजर्स को मिल रहा जबर्दस्त फायदा, Netflix भी फ्री

इसे आप सेटिंग में जाकर लॉक भी कर सकते हैं. यही नहीं आप एक समय में दो WhatsApp अकाउंट  का इस्तेमाल भी कर सकते हैं.  वहीं अगर आप अपने दूसरे अकाउंट को स्विच करना चाहें तो पहले अकाउंट से लॉग आउट कर सकते हैं. 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top