All for Joomla All for Webmasters
समाचार

सरकार की मेगा स्कीम! अब बिना SIM Card और Internet चलेंगे ऑनलाइन वीडियो, पता है कैसे?

mobile

आमतौर पर ऑनलाइन वीडियो देखते हैं, तो आपको इंटरनेट और सिम कार्ड की जरूरत होती है। लेकिन कई बार नेटवर्क न होने की वजह से इंटरनेट सेवा बाधित हो जाती है।

ये भी पढ़ें– क्या डीमैट अकाउंट खुलवाकर शेयर खरीद-बेच सकता है एक बच्चा? जानिए क्या है नियम

लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। सरकार जल्द ही बिना सिम कार्ड और इंटरनेट के इंटरनेट सर्विस मोबाइल पर उपलब्ध कराएगी। मतलब बिना नेटवर्क और सिम के ऑनलाइन स्ट्रीमिंग होने वाले वीडियो का लुत्फ उठा पाएंगे। यह एक डॉयरेक्ट टू मोबाइल ब्रॉडकास्टिंग सर्विस है।

19 शहरों में लागू होगी सर्विस

इन्फॉर्मेंशन एंड ब्रॉडकॉस्टिंग सेक्रेट्री अपूर्वा चंद्रा ने ब्रॉडकॉस्टिंग समिट को संबोधित करते हुए कहा कि घरेलू डॉयरेक्ट टू मोबाइल (D2M) सर्विस का ट्रॉयल चल रहा है, जिसे जल्द ही भारत के 19 शहरों में लागू कर दिया जाएगा। इसके लिए एक मजबूत 470-582 MHz स्पेक्ट्रम को रिजर्व किया गया है।

ये भी पढ़ें– 17 दिन में गई 7500 लोगों की नौकरी, नहीं रुक रही छंटनी की तलवार, गूगल से लेकर अमेजन तक शामिल

80 करोड़ यूजर्स को होगा फायदा

उन्होंने कहा कि वीडियो का 25 से 30 फीसद ट्रैफिक D2M में शिफ्ट होने से 5G नेटवर्क की रुकावट दूर हो जाएगी। बता दें कि पिछले साल D2M टेक्नोलॉजी की टेस्टिंग पायलट प्रोजेक्ट स्कीम के तहत बेंगलुरु, कर्तव्य पथ और नोएडा में की गई थी। D2M टेक्नोलॉजी देशभर में करीब 8 से 9 करोड़ घरों को मिलेगा। देश के करीब 280 मिलियन घर में से मात्र 190 मिलियन के पास टेलीविजन सेट हैं, जबकि देश में 80 करोड़ स्मार्टफोन यूजर हैं।

ऑनलाइन सुविधाएं हो जाएंगी आसान

इस D2M टेक्नोलॉजी को आईआईटी कानपुर ने विकसित की है। इसमें वीडियो, ऑडियो और डेटा सिग्नल को सीधे मोबाइल और स्मार्ट गैजेट पर भेजा जाता है।

ये भी पढ़ें– Ayodhya Ram Mandir: राम भक्‍तों के लिए IRCTC का तोहफा, दर्शन के लिए चलाई जाएंगीं 200 से ज्‍यादा आस्था स्पेशल ट्रेन

इस सर्विस से खासतौर पर उन इलाकों को फायदा होगा, जहां नेटवर्क पहुंचने में दिकक्त है। साथ ही ऑनलाइन एजूकेशन, ऑनलाइन मेडिकल सुविधा देने में मदद मिलेगी।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top