All for Joomla All for Webmasters
वित्त

LIC लॉन्च करेगा यह पॉलिसी, मिलेगी लाइफटाइम इनकम की गारंटी

lic

LIC Jeevan Dhara II: सरकारी इंश्योरेंस कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने अपना नया इंश्योरेंस प्लान पेश किया है. यह प्लान एक गारंटीड इनकम वाला एन्यूटी प्लान है.

ये भी पढ़ें– Property Loan : पैसों की है जरूरत तो ‘प्रॉपर्टी’ को लगाएं काम पर, देना होगा कम ब्‍याज, टैक्‍स छूट भी मिलेगी

इसे एलआईसी जीवन धारा-2 नाम दिया गया है. राम मंदिर में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा के दिन यानी 22 जनवरी को  एलआईसी (Life Insurance Corporation) की एक नई पॉलिसी जीवन धारा II (Jeevan Dhara II) की लॉन्चिंग हो रही है.एलआईसी ने बताया कि यह प्लान सोमवार (22 जनवरी) से उपलब्ध हो जाएगा यानी सोमवार से इस प्लान को खरीदा जा सकेगा. 

जीवन धारा II एक नॉन-लिंक्ड और नॉन पार्टिसिपेटिंग एन्युटी प्लान है. एलआईसी का यह प्लान एक इंडिविजुअल सेविंग्स और डेफर्ड एन्युटी प्लान है.

ये भी पढ़ें– Mutual Funds: SIP के ये 4 बड़े फायदे, लेकिन अगर कीं ये गलतियां तो झेलना पड़ेगा बड़ा नुकसान

पहले दिन से एन्यूटी गारंटीडइस प्लान की सबसे खास बात एन्यूटी की गारंटी है. इसमें शुरुआत से ही एन्युटी गारंटीड है. इसमें पॉलिसीहोल्डर्स के लिए एन्युटी के 11 विकल्प मिलेंगे.

पॉलिसी खरीदारों को ज्यादा उम्र में भी हाइयर एन्युटी रेट और लाइफ कवर भी मिलेगा.पॉलिसी खरीदने के लिए न्यूनतम उम्र है 20 सालइस प्लान को खरीदने के लिए न्यूनतम उम्र 20 साल है, जबकि अधिकतम उम्र की सीमा एन्यूटी विकल्प के मुताबिक तय होगी.

ये भी पढ़ें– सरकारी गारंटी वाली स्‍कीम PPF या SIP, ₹5000 महीना किया निवेश तो 15 सालों में कितना होगा फायदा? जानिए कैलकुलेशन

जीवन धारा II प्लान खरीदने के लिए अधिकतम उम्र की सीमा 80 साल, 70 साल और 65 साल मायनस डिफरमेंट पीरियड है.LIC Jeevan Dhara II में एन्युटी ऑप्शनरेगुलर प्रीमियम: डेफरमेंट पीरियड 5 साल से 15 साल तक होता है.सिंगल प्रीमियम: डेफरमेंट पीरियड 1 साल से 15 साल तक होता है.सिंगल लाइफ एन्युटी और जॉइंट लाइफ एन्युटी.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top