All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

PM किसान की अलग किस्त पाने के लिए इस तारीख से पहले eKYC कर लें पूरा, Know Details

PM Kisan 16th Installment: पीएम किसान भारत सरकार की 100% फंडिंग वाली एक केंद्रीय योजना है. इस योजना के तहत, सभी भूमि-धारक किसान परिवारों को तीन समान किस्तों में हर साल 6,000 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है. रकम को किसानों के बैंक खातों में डीबीटी के माध्यम से ट्रांसफर किया जाता है. पीएम किसान की 15वीं किस्त 15 नवंबर 2023 को जारी की गई थी. अब किसानों को 16वीं किस्त का इंतजार है.

ये भी पढ़ें– UPI ATM से कैसे निकालें पैसा? यहां जानिए सबसे आसान प्रोसेस

पीएम किसान की 16वीं किस्त को फरवरी या मार्च 2024 के बीच जारी किए जाने की संभावना है.

पीएम किसान योजना के लिए eKYC कैसे करें?

पीएम किसान वेबसाइट के अनुसार, “PMKISAN रजिस्टर्ड किसानों के लिए eKYC अनिवार्य है. ओटीपी आधारित eKYC पीएम किसान पोर्टल पर उपलब्ध है या बॉयोमैट्रिक आधारित eKYC के लिए निकटतम CSC सेंटर से संपर्क किया जा सकता है.”

eKYC पूरा नहीं होने पर लाभार्थी किसानों के बैंक खातों में अगली किस्त नहीं ट्रांसफर की जाएगी.

अगर किसी लाभार्थी ने 31 जनवरी तक eKYC नहीं पूरी किया तो अगली किस्त का लाभ नहीं मिलेगा. ये किसान 31 जनवरी तक eKYC नहीं कराए तो वे अपात्र हो सकते हैं.

31 जनवरी तक eKYC नहीं करवाने वाले किसानों की पात्रता समाप्त की जा सकती है और जो किसान अभी तक भूमि का सत्यापन नहीं कराया है, तो उनकी किस्त का पेमेंट रोका जा सकता है और उनका अकाउंट निष्क्रिय हो सकता है.

लैंड डिटेल्स का वेरीफिकेशन कैसे करायें?

जिन किसानों ने अपनी लैंड का डिटेल वेरीफाई नहीं कराया है, वे संबंधित पटवारी हल्का अथवा तहसील कार्यालय में सूची क्रमांक, रजिस्ट्रेशन नंबर एवं मोबाइल नंबर अंकित दस्तावेज प्रस्तुत कर अपनी लैंड डिटेल्स का वेरीफिकेशन करा सकते हैं.

ये भी पढ़ें– नुकसान की कौन करेगा भरपाई? Groww ऐप बंद होने पर भड़के लोग… कंपनी ने दिया जवाब

eKYC कैसे करें

किसान अपने नजदीकी E-Mitra, सीएससी केंद्र पर जाकर अंगूठे के निशान के माध्यम से eKYC करा सकते हैं और पीएम किसान जीओआई ऐप डाउनलोड करके अपने चेहरे के माध्यम से भी eKYC करा सकते हैं. किसान अपने बैंक अकाउंट को आधार से लिंक करा सकते हैं या बैंक के अलावा इंडिया पोस्ट बैंक के माध्यम से भी अकाउंट ओपन कराने के लिए डीबीटी लिंक करा सकते हैं.

eKYC क्यों है जरूरी?

eKYC कराने से यह निश्चित रहता है कि पीएम किसान योजना का लाभ किसी भी बिचौलिए की भागीदारी के बिना किसानों के आधार से जुड़े बैंक खातों में लाभार्थियों तक पहुंच जाती है.

eKYC के तरीके

PMKISAN योजना के किसानों के लिए eKYC के निम्नलिखित तीन तरीके उपलब्ध हैं:

ओटीपी आधारित eKYC (पीएम-किसान पोर्टल और मोबाइल ऐप पर उपलब्ध)

ये भी पढ़ें– आधार कार्ड में कर लें ये छोटा सा काम, कहां हो रहा है इस्तेमाल तुरंत चलेगा पता, बच जांएगे फ्रॉड से

बायोमेट्रिक आधारित eKYC (कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) और राज्य सेवा केंद्र (SSK) पर उपलब्ध)

फेस ऑथेंटिकेशन-आधारित eKYC (पीएम किसान मोबाइल ऐप पर उपलब्ध है जिसका इस्तेमाल लाखों किसान करते हैं).

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top