All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

74 साल के बिजनेसमैन से पिछड़े एलन मस्क, खोया नंबर 1 का ताज, इतनी रह गई दौलत

Bernard Arnault

LVMH के चेयरमैन व सीईओ बर्नार्ड आरनॉल्ट ने अमीरी के मामले में एलन मस्क को पीछे छोड़ दिया है. शुक्रवार को शेयरों में तेज उतार-चढ़ाव के कारण यह बदलाव हुआ है.

ये भी पढ़ें– किसान भाइयों को नहीं जाना होगा बैंक, गांव-घर पर ही होगा यह काम, जानिए

नई दिल्ली. दुनिया के सबसे अमीर शख्स अब एलन मस्क नहीं रह गए हैं. टेस्ला के सीईओ मस्क को एक 74 वर्षीय बिजनेसमैन से जबरदस्त चुनौती मिली है. हालांकि, इन दोनों की संपत्ति में बहुत ज्यादा अंतर नहीं है. लेकिन मस्क अब दुनिया के सबसे अमीर शख्स नहीं रह गए हैं. फोर्ब्स की बिलिनेयर लिस्ट के मुताबिक, LVMH के चेयरमैन और सीईओ बर्नार्ड आरनॉल्ट 207.6 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ इस सूची में पहले स्थान पर आ गए हैं. वहीं, एलन मस्क 204.7 अरब डॉलर के साथ दूसरे स्थान पर खिसक गए हैं.

दोनों की नेटवर्थ में यह बदलाव शुक्रवार को देखने को मिला. जहां एक तरफ बर्नार्ड की नेटवर्थ में 23 अरब डॉलर का इजाफा हुआ तो वहीं मस्क की दौलत 18 अरब डॉलर घट गई. ऐसा दोनों की कंपनियों के शेयरों में उतार-चढ़ाव होने के कारण हुआ. LVMH का मार्केट कैप भी 13 परसेंट बढ़कर 388 अरब डॉलर हो गया. हालांकि, गिरावट के बावजूद टेस्ला का मार्केट कैप 586 अरब डॉलर पर रहा.

ये भी पढ़ें– Zee के सामने दोहरी मुसीबत! सोनी ने मांगा 747 करोड़ का हर्जाना, 10% टूटे शेयर, निवेशकों का पैसा भी डूबा

क्या करती है LVMH?
यह एक लग्जरी प्रोडक्ट निर्माता है. LVMH का पूरा नाम Moet Hennessy Louis Vuitton है. लुई वितॉं एक बहुचर्चित फैशन ब्रांड है. इसके अलावा सेफोरा भी इसी कंपनी का एक ब्रांड है. कंपनी के पास कुल 75 फैशन और कॉस्मेटिक ब्रांड्स हैं. 2021 में लुई वितॉं ने अमेरिकी ज्वेलर टिफनी एंड को का अधिग्रहण किया था. करीब 16 अरब डॉलर के इस सौदे को इतिहास का सबसे बड़ा लग्जरी ब्रांड अधिग्रहण माना जाता है. अरनॉल्ट की होल्डिंग कंपनी अगाशे की एक वेंचर कैपिटलिस्ट फर्म है जिसका नाम अगलेय है. इसका नेटफ्लिक्स और बाइट डांस जैसी कंपनियों में निवेश है. अरनॉल्ट के 5 बच्चे भी उनकी कंपनी के लिए ही काम करते हैं.

ये भी पढ़ें– J&K Bank Net Profit: जेएंडके बैंक का शुद्ध लाभ दिसंबर तिमाही में 35% उछाल के साथ 421 करोड़ रुपए पर

मस्क के बारे में
एलन मस्क ने 6 कंपनियों की संस्थापन की है. इसमें इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली कंपनी टेस्ला, रॉकेट निर्माता स्पेसएक्स और टनल बनाने वाली बोरिंग कंपनी शामिल है. उनके पास टेस्ला के 21 फीसदी शेयर हैं. 2002 में बनाई गई स्पेसएक्स की मार्केट वैल्यू आज 150 अरब डॉलर है. बोरिंग कंपनी एक स्टार्टअप है और इसका वैल्युएशन 5.7 अरब डॉलर है. मस्क ने 2022 में 44 अरब डॉलर में ट्विटर का अधिग्रहण किया था.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top