All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

Stock Market Today: बजट के दिन सेंसेक्स और निफ्टी गिरकर निपटे, Capex बढ़ाए जाने के प्रस्ताव से PSU बैंक चमके

stock_market

Stock market today: बजट के दिन आज शेयर मार्केट में उतार-चढ़ाव बना रहा. सुस्त शुरुआत के बाद निचले स्तरों से रिकवरी भी देखी गई, लेकिन अंत लाल निशान में हुआ.

Share Market Today: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज अंतरिम बजट पेश किया. चुनावी साल होने की वजह से वित्त मंत्री ने अंतरिम बजट पेश किया, जिसमें लोकलुभावन योजनाओं की घोषणा किए जाने से परहेज किया गया. शासन, जीडीपी और प्रदर्शन पर जोर दिया या. अंतरिम बजट पेश किए जाने के बाद सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान में बंद हुए.

ये भी पढ़ेंLakhpati Didi Yojana: लखपति दीदी योजना क्या है, जिसका जिक्र वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पेश करते हुए किया 

हालांकि, बजट काफी हद तक उम्मीदों के अनुरूप रहा और फिस्कल डेफिसिट को कम किए जाने पर जोर दिया गया है और बेसिक इन्फ्रास्ट्रक्चर, एग्री, ग्रीन डेवलपमेंट और रेलवे पर केंद्रित रहा.

सरकार ने बजट में फिस्कल समझदारी दिखाई, जो एक्सपर्ट्स के मुताबिक, अर्थव्यवस्था और शेयर बाजार के लिए पॉजिटिव है.

निफ्टी 28 अंक या 0.13 प्रतिशत की गिरावट के साथ 21,697.45 पर बंद हुआ, जबकि सेंसेक्स 107 अंक या 0.15 प्रतिशत की गिरावट के साथ 71,645.30 पर बंद हुआ.

ये भी पढ़ें–Pension Rules: सरकार ने महिलाओं को दी खुशखबरी, अब पति के अलावा इन्हें भी बनाया जा सकता है पेंशन का नॉमिनी

जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के रिसर्च हेड विनोद नायर का कहना है कि अंतरिम बजट में उम्मीद से कम इन्फ्रा खर्च से घरेलू बाजार थोड़ा निराश हुआ. हालांकि, फाइनेंशियल विवेक के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता, FY25BE के लिए 5.1% के फिस्कल डेफिसिट को टार्गेट करने से इकोनॉमिक रेटिंग पर आउटलुक में सुधार की उम्मीद है. इससे भारत की 10 साल की यील्ड में 100 बीपीएस से 7.04% की महत्वपूर्ण गिरावट आई है, जो उम्मीद से कम सरकारी उधारी के कारण आशावाद को शो करती है. इस बीच, भविष्य में कटौती पर स्पष्ट मार्गदर्शन के बिना दरों को बनाए रखने के यूएस फेड के फैसले ने बाजार की भावनाओं को कमजोर कर दिया.

मिड और स्मॉलकैप ने बेंचमार्क से कमजोर प्रदर्शन किया. बीएसई मिडकैप इंडेक्स 0.40 फीसदी गिरा जबकि स्मॉलकैप इंडेक्स 0.22 फीसदी गिरा.

ये भी पढ़ें– दिल्ली में ट्रेनें और फ्लाइट्स लेट होने से यात्री परेशान, अयोध्या के लिए जयपुर व पटना से फ्लाइट आज से शुरू

कमजोर ग्लोबल संकेतों से मार्केट की धारणा पर असर पड़ा. रात भर वॉल स्ट्रीट पर भारी गिरावट के बाद, बैंक ऑफ इंग्लैंड की ब्याज दर के फैसले से पहले आज जब सेंसेक्स बंद हुआ तो प्रमुख यूरोपीय बाजार लाल निशान में थे.

यूएस फेड ने बुधवार को ब्याज दरों को अपेक्षित आधार पर बिना किसी बदलाव के ही छोड़ दिया, लेकिन इस पर कोई स्पष्ट संकेत नहीं दिया कि वह दरों में कटौती कब शुरू करेगा.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top