All for Joomla All for Webmasters
वित्त

7th Pay Commission: बजट में केंद्रीय कर्मचारियों के लिए हो सकता है बड़ा ऐलान, DA में इतनी बढ़ोतरी की उम्‍मीद

Money

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (FM Nirmala Sitharaman) आज मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का अंतरिम बजट (Interim Budget 2024) पेश करेंगी.

ये भी पढ़ें– Budget 2024: PM मुद्रा योजना के तहत बांटे गए ₹22.5 लाख करोड़ के लोन, 43 करोड़ लोगों को मिला फायदा

यह उनका छठवां बजट और पहला अंतरिम बजट  (Interim Budget) होगा. इस बजट में कई बड़े ऐलान होना संभव है. टैक्‍स छूट से लेकर किसानों और महिलाओं के लिए भी इस बजट में ऐलान किया जा सकता है. इसके साथ ही कर्मचारियों को भी महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की उम्‍मीद है. 

उम्‍मीद की जा रही है कि सरकार इस बजट के दौरान ही 4 फीसदी महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी (4% Dearness Allowance Hike) का ऐलान कर सकती है. अगर ऐसा किया जाता है तो सातवें वेतन आयोग (7th Pay Commission) के तहत महंगाई भत्ता बढ़ाकर 50 फीसदी कर दिया जाएगा. जिसका मतलब है कि केंद्रीय कर्मचारियों की मंथली सैलरी (Government Employees Salary) में इजाफा होगा. वहीं लेबर ब्यूरो की तरफ से जारी AICPI इंडेक्स को देखें तो महंगाई भत्ता 50 फीसदी हो सकता है. 

ये भी पढ़ें–  Best Investment Scheme: ये है टॉप इन्वेस्टमेंट स्कीम, टैक्स सेविंग के साथ मिलेगा अच्छा रिटर्न

बजट में हो सकता है ऐलान 

दिसंबर AICPI इंडेक्स का आंकड़ा 0.3 अंक गिरकर 138.8 अंक पर रहा. हालांकि इस गिरावट से कोई खास असर नहीं होने वाला. अगर सरकार 4 फीसदी महंगाई भत्ते (DA Hike) में इजाफा करती है तो कर्मचारियों को महंगाई भत्ता 50 फीसदी हो जाएगा, जो 1 जनवरी 2024 से दिया जाएगा.  ऐसे में उम्‍मीद की जा रही है चुनाव के मद्देनजर भारत सरकार बजट के साथ ही महंगाई भत्ते में भी इजाफा कर सकती है. 

4 फीसदी डीए बढ़ते ही बदल जाएगा नियम 

इस बढ़ोतरी के बाद 1 जनवरी 2024 से केंद्रीय कर्मचारियों को 50 फीसदी दिया जाएगा. लेकिन, इसके बाद महंगाई भत्ते को जीरो कर दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें–  SBI दे रहा है सस्ता होम लोन! ऑफर का फायदा उठाने के लिए बचे हैं बस 4 दिन, ब्याज दरों पर मिलेगी इतनी छूट

इसके बाद महंगाई भत्ते की गणना 0 से शुरू होगी. 50 फीसदी डीए को कर्मचारियों की बेसिक सैलरी में जोड़ दिया जाएगा. अगर किसी कर्मचारी के पे-बैंड के हिसाब से न्यूनतम बेसिक सैलरी 18000 रुपये है तो 50 फीसदी का 9000 रुपये उसकी सैलरी में जोड़ दिया जाएगा. 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top