All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

BHEL Share Price Target 2024: BHEL शेयर में कमाई के मौके! जानें एक्सपर्ट ने कितना दिया टारगेट

BHEL share price target 2024: पिछले कारोबारी दिन भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स (BHEL Share Price) का शेयर 2.53% फीसदी की बढ़त के साथ 233.25 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ। BHEL ने इसी दिन 52-सप्ताह के उच्चतम 235.7 रुपये के लेवल को भी टच किया।

ये भी पढ़ें– Stock Market Today: बजट के दिन सेंसेक्स और निफ्टी गिरकर निपटे, Capex बढ़ाए जाने के प्रस्ताव से PSU बैंक चमके

इस तेजी को देखत हुए जेएम फाइनेंशियल सर्विसेज के डेरिवेटिव रिसर्च के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट अक्षय भागवत ने ईटी नाउ स्वदेश के विशेष शो में BHEL शेयर को खरीदने की सिफारिश की है। उन्होंने कहा कि बजट के बाद BHEL में बढ़त बनी हुई है।

BHEL share price target 2024: जानें कितना है टारगेट और स्टॉप लॉस

भागवत के मुताबिक BHEL के शेयर की खरीदारी का अब अच्छा मौका है। शेयर में 220 रुपये का सपोर्ट बनता दिख रहा है। उन्हें BHEL का शेयर प्राइस टारगेट 245 रुपये के साथ खरीदने की सलाह दी है। साथ ही 221 रुपये पर स्टॉप लॉस लगाने की बात कही है।

ये भी पढ़ें–Pension Rules: सरकार ने महिलाओं को दी खुशखबरी, अब पति के अलावा इन्हें भी बनाया जा सकता है पेंशन का नॉमिनी

6 महीने में दिया 132.26 फीसदी का रिटर्न

BHEL का स्टॉक आज बीएसई पर पिछले कारोबारी दिन यानी 2 फरवरी, शुक्रवार को 230.35 रुपये पर खुला था और 235.70 रुपये के 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। 2 फरवरी, 2024 तक बीएसई पर भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स का मार्केट कैप 81,253.95 करोड़ रुपये है। कंपनी बीएसई पर एसएंडपी बीएसई 200 में शामिल एक शेयर है।

बीएसई एनालिटिक्स के मुताबिक, BHEL के शेयर की कीमत पिछले एक हफ्ते में 6.23 फीसदी, पिछले एक महीने में 15.64 फीसदी, पिछले तीन महीने में 82.54 फीसदी, पिछले छह महीने में 132.26 फीसदी और पिछले एक साल में 209.27 फीसदी बढ़ी है।

ये भी पढ़ें– Lakhpati Didi Yojana: लखपति दीदी योजना क्या है, जिसका जिक्र वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पेश करते हुए किया 

स्टॉक ने निवेशकों को पिछले दो वर्षों में 287.16 प्रतिशत, पिछले तीन वर्षों में 500.64 प्रतिशत और पिछले पांच वर्षों में 267.37 प्रतिशत का रिटर्न दिया है।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top