All for Joomla All for Webmasters
लाइफस्टाइल

Rose Day 2024: गुलाब देते समय कुछ इस तरह करें अपने प्यार का इजहार, नहीं सुनेंगे इनकार!

Rose Day 2024: प्यार का इजहार करने का कोई एक तरीका नहीं होता लेकिन जब गुलाब के साथ इजहार करना हो तो कुछ प्यारी लाइन कहने से इम्पैक्ट भी अच्छा पड़ता है. लेकिन क्या कहें! जानें इस आर्टिकल में. 

How to Express Your love: प्यार एक खूबसूरत एहसास होता है, जो जीवन में कई रंग भर देता है. लेकिन अपने पार्टनर को प्यार का इजहार करना हमेशा आसान नहीं होता. कई बार हम शब्दों में ढूंढने में फेल हो जाते हैं. लेकिन चिंता न करें, हम आपकी मदद करेंगे और आपको बताएंगे कि गुलाब देते समय आप किन रोमांटिक लाइन्स के जरिए प्यार बयां कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें– Thick Hair: घने और मजबूत बालों के लिए अपनाएं ये 8 Herbs, हेयरफॉल से मिल सकती है राहत

1. मुझ को तेरा शबाब ले बैठा,
रंग, गोरा गुलाब ले बैठा.

2. सुनो कि अब हम गुलाब देंगे गुलाब लेंगे,
मोहब्बतों में कोई ख़सारा नहीं चले.

3. मेरे बस में नहीं, अब हाल-ए-दिल बयां करना, 
बस ये समझ लो, लफ्ज कम मोहब्बत ज्यादा है.

ये भी पढ़ें– Happy Rose Day 2024: प्‍यार का इज़हार लाल गुलाब से ही क्‍यों? पीला या गुलाबी क्‍यों नहीं, जानें रंगों का मतलब

4. लफ्जों की तरह तुझे किताबों में मिलेंगे, 
बन कर महक तुझे गुलाबों में मिलेंगे, 
खुद को कभी अकेला ना समझना, 
हम तुझे तेरे दिल में या तेरे ही ख्यालों में मिलेंगे.

5. गुलाब जैसी हो तेरी यादें जब भी हवा चले तो महक उठे हम.

6. बड़े ही चुपके से भेजा था, मेरे महबूब ने मुझे एक गुलाब,
कम्बख्त उसकी खुशबू ने सारे शहर में हंगामा कर दिया.
 
7. हजारों गुलाब है महफिल में, 
पर मेरे वाला गुलाब सबसे खूबसूरत है.

ये भी पढ़ें– चेहरे पर निखार पाने के लिए आप भी कर रही हैं नारियल तेल का इस्तेमाल? जानिए कैसे फायदे की जगह हो सकता है नुकसान

8. ए-हसीन मेरा गुलाब कबूल कर, 
हम तुमसे बेइन्तहा इश्क़ करते हैं.

9. तुम्हारी अदा का क्या जवाब दूं, 
क्या खूबसूरत सा उपहार दूं, 
कोई तुमसे प्यारा गुलाब होता तो लाते, 
जो खुद गुलाब है उसको क्या गुलाब दूं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top