All for Joomla All for Webmasters
हेल्थ

टेस्ट-वेस्ट का झंझट छोड़ो… दांत से ही पता चल जाएगा आपको कैंसर है या नहीं, जानें कैसे?

Sign Of Mouth Cancer: दांतों की खराब स्थिति भी दो प्रकार के कैंसर का कारण बन सकती है. उनमें से एक कैवीज के दांतों के कारण होता है यानी जो दांत नुकीले होते हैं और मुंह में ऊतकों को घायल करते हैं. यह मसूड़ों या जबड़े के कैंसर के कारण बनते हैं. 

Sign Of Mouth Cancer: दुनियाभर में छठा सबसे आम कैंसर, मुंह का कैंसर का होता है. कई कैंसरों में से मुंह के कैंसर को बस लाइफस्टाइल में बदलाव कर काफी हद तक रोका जा सकता है. इसके लिए तंबाकू, शराब या सिगरेट पीने जैसी बुरी आदतों को छोड़ना पड़ेगा. इसके अलावा रोजाना मुंह की सफाई पर ध्यान रखने की जरूरत है. जैसे दांतों को ब्रश करना, फ्लॉसिंग करना, समय-समय पर टूथब्रश बदलना शामिल है. मुंह का कैंसर तंबाकू, सुपारी या पान मसाला चबाने की लत के कारण महिलाओं की तुलना में पुरुषों को ज्यादा है.

ये भी पढ़ें– सिर्फ विटामिन ‘ए’ नहीं कर सकता आंखों की रोशनी तेज, बाज की नजर बनानी है तो इन 6 रूल को करें फॉलो

सर H.N रिलायंस फाउंडेशन हॉस्पिटल के अध्यक्ष डॉ. विजय वी. हरिभक्ति ने बताया कि आप के दांत ही कैंसर के संकेत दे सकते हैं, इससे आप अपने मुंह के कैंसर का आसानी से पता लगा सकते हैं.

नुकीले दांतों से मुंह के टिश्यू को नुकसान- दांतों की खराब स्थिति भी दो प्रकार के कैंसर का कारण बन सकती है. उनमें से एक कैवीज के दांतों के कारण होता है यानी जो दांत नुकीले होते हैं और मुंह में ऊतकों को घायल करते हैं. यह मसूड़ों या जबड़े के कैंसर के कारण बनते हैं.

आवाज में बदलाव: अगर आपकी आवाज में बदलाव आ गया है तो इसे भी नजरअंदाज नहीं करना चाहिए. लंबे समय तक आवाज बैठना या नाक बंद रहना, यह सब नासॉफिरिन्जियल, लेरिन्जियल या वोकल कॉर्ड कैंसर के संकेत हो सकते हैं.

ये भी पढ़ें– Blood Cancer : थकान, रात में पसीना और बुखार हो सकता है इस कैंसर का संकेत, ये हैं इसके लक्षण और उपचार

निगलने में कठिनाई (डिस्फेगिया): निगलते समय कठिनाई या दर्द, बिना पचे भोजन का गले में वापस आना, यह सब गले या एसोफेजियल कैंसर के संकेत हो सकते हैं.

गांठ: गर्दन, गले या मुंह में किसी भी तरह का गांठ होना यानी कैंसर के बढ़ने का संकेत हो सकता है.

सांसों की बदबू: मुंह को अच्छे से साफ करने के बाद भी सांस से बदबू आ रही है, तो यह जीभ या जबड़े में ट्यूमर का संकेत हो सकता है.

ये भी पढ़ें– सीने में तेज दर्द के कारण मिथुन चक्रवर्ती हुए हॉस्पिटल में भर्ती, चेस्ट पेन के 8 लक्षणों को न करें इग्नोर, समय रहते कराएं दिल की जांच

लगातार मुंह में छाले: मुंह में घाव या छाले जो ठीक नहीं होते हैं, वे मुंह के कैंसर का संकेत हो सकते हैं.

जबड़े को हिलाने में कठिनाई: सिर और गर्दन की हड्डियों, मांसपेशियों या नसों को प्रभावित करने वाले ट्यूमर के कारण मुंह खोलने में कठिनाई हो सकती है, जिसे ट्रिस्मस कहा जाता है.

दांतों में अचानक बदलाव: दांतों का अचानक झड़ना, ढीले दांत, या खराब फिटिंग वाले डेन्चर जबड़े के कैंसर के संकेत देते हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top