All for Joomla All for Webmasters
ऑटो

टाटा पंच के 10 वैरिएंट्स हुए बंद, कुछ नए वैरिएंट भी हुए शामिल, कीमतों में हुई बढ़ोतरी, खरीदने से पहले देखें लिस्ट

Tata Punch Variants: टाटा मोटर्स ने बेस्ट सेलिंग पंच एसयूवी के 10 वैरिएंट्स को बंद कर दिया है. वहीं, तीन नए वैरिएंट, क्रिएटिव एमटी, क्रिएटिव फ्लैगशिप एमटी और क्रिएटिव एएमटी पेश किए गए हैं.

Tata Punch Update: टाटा मोटर्स ने अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी पंच (Tata Punch) के कुछ नए वैरिएंट्स को शामिल किया है. इसके साथ ही कंपनी ने कई वैरिएंट्स को बंद भी कर दिया है. कंपनी ने पंच को लेटेस्ट अपडेट देते 10 वेरिएंट को बंद किया है. वहीं, तीन नए वैरिएंट, क्रिएटिव एमटी, क्रिएटिव फ्लैगशिप एमटी और क्रिएटिव एएमटी पेश किए गए हैं.

ये भी पढ़ें मारुति की 7-सीटर कार ने हिला डाला मार्केट, 10 लाख घरों में बनाई जगह, 26KM की माइलेज के दीवाने हुए लोग

क्रिएटिव मैनुअल और क्रिएटिव फ्लैगशिप मैनुअल वेरिएंट की कीमत क्रमशः 8.85 लाख रुपये और 9.60 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है, जबकि क्रिएटिव एएमटी वेरिएंट की कीमत 9.45 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है.

tata punch safety rating, tata punch build quality, tata punch rivals, tata punch vs maruti ignis, tata punch vs maruti brezza, tata punch specifications, tata punch feature, tata punch engine, tata punch safety features, tata punch boot space, tata punch price in delhi, tata punch price in mumbai, tata punch gearbox, tata punch cng, tata punch petrol mileage, tata punch cng mileage, tata punch value for money car, tata punch engine specifications, tata punch seating configuration, tata punch variants

टाटा पंच में 1.2 लीटर 3 सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिलता है.

ये वैरिएंट्स हुए बंद
बंद होने वाले वैरिएंट्स में कैमो एडवेंचर एमटी, कैमो एडवेंचर रिदम एमटी, कैमो एडवेंचर एएमटी, कैमो एक्म्प्लिश्ड एमटी, कैमो एडवेंचर रिदम एएमटी, कैमो एक्म्प्लिश्ड डैजल एमटी, कैमो एक्म्प्लिश्ड एएमटी, कैमो एक्म्प्लिश्ड डैजल एएमटी, क्रिएटिव डुअल-टोन और क्रिएटिव फ्लैगशिप एमटी डुअल-टोन शामिल हैं.

ये भी पढ़ेंये हैं Sunroof वाली सबसे सस्ती कारें, तुरंत हो जाएंगी बजट में फिट!

हाल ही में बढ़ी है कीमतें
इसके अलावा, टाटा पंच की कीमतों को हाल ही में अपडेट किया है, जिसमें 17,000 रुपये तक की बढ़ोतरी देखी गई. जिसमें बेस वेरिएंट में 13,000 रुपये की बढ़ोतरी हुई और ज्यादातर वेरिएंट में 10,000 रुपये की बढ़ोतरी हुई. सीएनजी वेरिएंट की कीमतों में 17,000 रुपये तक की बढ़ोतरी देखी गई है. जिसमें पांच वेरिएंट; प्योर सीएनजी, एडवेंचर सीएनजी, एडवेंचर रिदम सीएनजी, एक्म्प्लिश्ड सीएनजी, और एक्म्प्लिश्ड डीजल एस सीएनजी की कीमतें क्रमशः 7.23 लाख रुपये, 7.95 लाख रुपये, 7.95 लाख रुपये, 8.30 लाख रुपये, 8.95 लाख रुपये और 9.85 लाख रुपये हो गई हैं.

कितनी है पंच की कीमत
टाटा पंच की कीमत 6.13 लाख रुपये से शुरू होकर 10.20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है. कंपनी इसे पेट्रोल, सीएनजी और इलेक्ट्रिक तीनों ऑप्शन में बेच रही है. इसके सीएनजी मॉडल की कीमत 7.23 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो जाती है. पेट्रोल में इसकी माइलेज 20.09 kmpl और सीएनजी में 26.99 km/kg है.

ये भी पढ़ेंअभी और सस्ती होंगी इलेक्ट्रिक कारें? MG ने कीमतें घटाईं; Tata बोली- बैटरी सेल्स के दाम कम हुए

टाटा पंच का इंजन
टाटा पंच में 1.2-लीटर, 3-सिलेंडर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 84bhp पॉवर और 113Nm का टॉर्क देता है. सीएनजी मोड में यह इंजन 72bhp की पॉवर और 103Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. ग्राहकों के पास दो गियरबॉक्स का ऑप्शन मौजूद है, जिसमें 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड एएमटी शामिल है. इस माइक्रो एसयूवी में ऑटोमेटिक इंजन स्टार्ट/स्टॉप सिस्टम भी है, जो इसकी फ्यूल एफिशिएंसी को बढ़ाता है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top