All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

Paytm फास्‍टैग यूजर 32 बैंकों से बनवा सकते हैं FASTag, रोड टोल‍िंग अथॉर‍िटी की एडवाइजरी

Paytm FASTag: आरबीआई की तरफ से 31 जनवरी को पेटीएम पेमेंट बैंक (PPB) पर रोक लगाए जाने के बार फास्‍टैग यूजर्स को अपना नया फास्‍टैग इश्‍यू कराना होगा. इसके ल‍िए आईएचएमसीएल की तरफ से अध‍िकृत बैंकों की ल‍िस्‍ट जारी की गई है.

IHMCL Advisery: अगर आपकी कार में भी पेटीएम फास्‍टैग (Paytm FASTag) लगा है तो यह खबर आपके काम की है. पेटीएम फास्‍टैग यूजर्स के ल‍िए रोड टोल‍िंग अथॉर‍िटी की तरफ से एडवाइजरी जारी की गई है. अथॉर‍िटी ने हाइवे पर सफर करने वाले वाहन चालकों को अधिकृत बैंक से फास्टैग (FASTag) खरीदने की सलाह दी है. इसके साथ ही दो करोड़ से ज्‍यादा पेटीएम फास्टैग यूजर्स को नए आरएफआईडी (RFID) स्टिकर करने का संकेत द‍िया है. इसके ल‍िए रोड टोल‍िंग अथॉर‍िटी ने 32 अधिकृत बैंकों की ल‍िस्‍ट जारी की है, इसमें पेटीएम पेमेंट्स बैंक का नाम नहीं है. 31 जनवरी को र‍िजर्व बैंक ऑफ इंड‍िया (RBI) की तरफ से की गई कार्रवाई में पेटीएम बैंक के 1 जनवरी से सर्व‍िस देने पर पाबंदी लगा दी गई है.

ये भी पढ़ें–  टैक्‍स बचाने के लिए चुनना है पुराना रिजीम, तो भरना पड़ेगा खास फॉर्म, वरना नहीं मिलेगी एक रुपये की छूट

29 फरवरी के बाद इनएक्‍ट‍िव हो जाएंगे फास्टैग

आरबीआई की तरफ से उठाए गए कदम के बाद ऐसे वाहन माल‍िक, ज‍िनके फास्‍टैग पेटीएम बैंक से कनेक्‍ट हैं उनके फास्टैग (FASTag) 29 फरवरी के बाद इनएक्‍ट‍िव हो जाएंगे. ऐसे में यूजर्स के क‍िसी भी परेशानी से बचने के लिए रोड टोल‍िंग अथॉर‍िटी ने एडवाइजरी जारी की है. इसी संबंध में नेशनल हाइवे अथॉर‍िटी ऑफ इंड‍िया (NHAI) की इलेक्ट्रॉनिक टोलिंग ब्रांच आईएचएमसीएल (IHMCL) के ऑफ‍िश‍ियल हैंडल से अधिकृत बैंकों की ल‍िस्‍ट शेयर की गई है. इस ल‍िस्‍ट में पेटीएम बैंक का नाम नहीं है. इसमें एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआई, एक्सिस बैंक, यूको बैंक समेत 32 बैंकों के नाम द‍िये गए हैं.

ये भी पढ़ें–  UPI से गलत जगह पैसा ट्रांसफर हो गया है? परेशान न हों, जानें वापस पाने का तरीका

EPFO के क्‍लेम पर भी रोक
इससे पहले प‍िछले द‍िनों कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने ऐसे डिपॉजिट्स और क्रेडिट्स को ब्लॉक करने का फैसला किया था ज‍िनका EFP अकाउंट पेटीएम पेमेंट्स बैंक से लिंक है. ईपीएफओ की तरफ से भी यह फैसला पेटीएम बैंक पर आरबीआई की तरफ से की गई कार्रवाई के बाद उठाया गया. ईपीएफओ की तरफ से 6 करोड़ से ज्‍यादा सब्‍सक्राइबर्स के ल‍िए एडवाइजरी जारी की थी. ईपीएफओ की तरफ से जारी सर्कुलर में सभी फील्ड ऑफ‍िस को पेटीएम पेमेंट बैंक लिमिटेड (PPBL) अकाउंट्स से जुड़े क्लेम स्वीकार नहीं करने का आदेश द‍िया गया था.

ये भी पढ़ें–  सरकार का बड़ा ऐलान, 6 महीने में हट जाएंगे टोल प्लाजा, गाड़ियों के बदल जाएंगे नंबर प्लेट, ऐसे होगी Toll Tax की वसूली

दूसरी तरफ एक द‍िन पहले ईडी आरबीआई की कार्रवाई के बाद पेटीएम के सीन‍ियर अध‍िकार‍ियों से पूछताछ की और कई दस्तावेज जमा किए हैं. सूत्रों के अनुसार केंद्रीय एजेंसी फेमा के तहत फिनटेक कंपनी में आरबीआई की तरफ से नोट‍िस की गई अनियमितताओं की औपचारिक जांच शुरू करने का फैसला लेने से पहले डॉक्‍यूमेंट की शुरुआती जांच कर रही है. सूत्रों ने बताया कि पेटीएम के अधिकारियों ने हाल ही में कुछ दस्तावेज जमा किए थे, जिसके बाद उनसे कुछ सवाल पूछे गए. इससे जुड़ी कुछ और जानकारी भी मांगी गई है. उन्होंने बताया कि फिलहाल कोई अनियमितता नहीं पाई गई है. फेमा के तहत कोई उल्लंघन पाए जाने पर ही मामला दर्ज किया जाएगा.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top