All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

घर बैठे बैंक खाते में जमा करें या निकालें पैसा, एसबीआई दे रहा है मुफ्त डोरस्टेप बैंकिंग सर्विस

SBI

भारतीय स्टेट बैंक 70 वर्ष से अधिक उम्र के नागरिकों और दिव्यांग ग्राहकों को महीने में 3 बार बिना किसी शुल्क के घर बैठे ही बैंकिंग सुविधाएं दे रहा है. इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए बैंक की शाखा घर के 5 किलोमीटर के आसपास होनी चाहिए.

वैसे तो अब अधिकांश बैंक सर्विस ऑनलाइन हो गई हैं. आप घर बैठे इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से बैंक से जुड़े कई काम करा सकते हैं. लेकिन कुछ काम ऐसे हैं जिनके लिए बैंक जाना ही पड़ता है. बढ़ती उम्र में चलने-फिरने की क्षमता भी कम हो जाती है. ऐसे में वरिष्ठ जनों के सामने समस्या आती है कि घर से दूर बैंक जाकर कैसे अपने काम निपटाए जाएं.

ये भी पढ़ेंआधार कार्ड लाओ और 50 हजार ले जाओ… मोदी सरकार की इस स्कीम में मिलता है बिना गारंटी के पैसे!

इस समस्या का समाधान निकालते हुए बैंकों ने ‘बैंक आपके द्वार’ (डोरस्टेप बैंकिंग सर्विस) जैसी सुविधाएं दे रहे हैं. देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक अब अपने सीनियर सिटिजन ग्राहकों को घर बैठे बैंकिंग सुविधाएं दे रहा है और वह भी बिल्कुल मुफ्त.

भारतीय स्टेट बैंक अपने सीनियर सिटीजन और दिव्यांग कस्टमर्स को ध्यान में रखते हुए पैसा जमा करने या निकालने या फिर कोई और दस्तावेज जमा करने सहित कई सेवाओं के लिए डोरस्टेप बैंकिंग की सुविधा दे रहा है. वैसे तो घर पर बैंकिंग की सुविधा के लिए बैंक कुछ ना कुछ चार्ज जरूर करते हैं, लेकिन भारतीय स्टेट बैंक ने अपने दिव्यांग ग्राहकों को मुफ्त में ये सेवाएं दे रहा है. बैंक का कहना है कि दिव्यांग ग्राहकों को एक महीने में तीन बार डोरस्टेप बैंकिंग सर्विस बिल्कुल मुफ्त मुहैया कराई जाती है. तीन के बाद ज्यादा सर्विस के लिए भुगतान करना होगा.

ये भी पढ़ेंMahtari Vandana Yojana: अगले महीने मिलेगी पहली किस्त, आवेदन डाला है तो जरूर चेक कर लें स्टेटस

घर बैठे कर सकते हैं ये काम
डोरस्टेप बैंकिंग सर्विस में आप घर बैठे अपने बैंक खाते में पैसा जमा करा सकते हैं. पैसा निकाल सकते हैं. चेक जमा करा सकते हैं. पेंशन के लिए जीवन प्रमाण पत्र जमा करना, केवाईसी के लिए डॉक्यूमेंट जमा करना आदि सेवाएं घर बैठे ली जा सकती हैं. आप घर बैठे अपने बैंक खाते से 20,000 रुपये तक निकाल सकते हैं.

ये भी पढ़ेंनौकरियों की बढ़ी संख्या: 15 लाख से अधिक लोग ईपीएफओ से जुड़े, महिलाओं की भी संख्या बढ़ी

SBI Doorstep Banking Services, SBI DSB Service, एसबीआई डोरस्टेप बैंकिंग सर्विस, SBI at Your Doorstep, SBI Loan Interest Rate, SBI Home Loan Interest Rat, SBI Car Loan Interest Rat, SBI Auto Loan Rat, SBI Saving Account, Doorstep Banking Service Kya Hai, What is Doorstep Banking, भारतीय स्टेट बैंक, इंडियन स्टेट बैंक ऑफ इंडिया

कैसे लें इस सुविधा का लाभ
एसबीआई की जिस ब्रांच में आपका खाता है, उसमें डोरस्टेप बैंकिंग के लिए आपको रजिस्ट्रेशन करवाना होगा. इस सुविधा के लिए पैसों से संबंधित लेन-देन पर जीएसटी के साथ 100 रुपये और कैश से इतर गतिविधियों के लिए जीएसटी के साथ 60 रुपये का चार्ज देना होगा.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top