All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

Stocks in News: आज Coal India, Maruti, LTI Mindtree, Dr. Reddy’s सहित फोकस में रहेंगे ये स्‍टॉक, इंट्राडे में दिखेगा एक्‍शन

Stocks in Focus Today: बेहतर सेंटीमेंट के चलते कुछ शेयर आज फोकस में रहेंगे. अगर आपको इंट्राडे में अच्छे रिटर्न के लिए बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रखें. किसी न किसी डेवलपमेंट के चलते इन्हें लेकर सेंटीमेंट बेहतर हुए हैं.

Stocks in Focus Today: आज यानी 22 फरवरी 2024 को कुछ शेयर (stocks in news) एक्शन दिखाने को तैयार हैं. पॉजिटिव ट्रिगर के चलते ये शेयर आज बाजार में फोकस (Stocks to Watch) में रह सकते हैं. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर (Stocks in Focus) रख सकते हैं. आज की इस लिस्ट में Coal India, Maruti Suzuki, LTI Mindtree, Homefirst Finance, Dr. Reddy’s Laboratories, Apollo Microsystems, Brigade Enterprises, Tejas Network, Eureka Forbes, Zee Entertainment Enterprise, Grasim Industries, Sula Vineyards जैसे शेयर शामिल हैं. 

ये भी पढ़ेंUpcoming IPO: आईटी सॉल्यूशन्स देने वाली ये कंपनी जल्द लाएगी आईपीओ, SEBI के पास जमा किए दस्तावेज

Coal India

सार्वजनिक क्षेत्र की कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) चालू वित्त वर्ष के लिए अपने 16,500 करोड़ रुपये के पूंजीगत व्यय के लक्ष्य को पार कर सकती है. सरकार ने यह जानकारी दी. देश के कुल कोयला उत्पादन में कोल इंडिया की हिस्सेदारी 80 फीसदी है. कोयला मंत्रालय ने बयान में कहा कि जैसे ही हम चालू वित्त वर्ष में आगे बढ़ रहे हैं, सीआईएल और एनएलसीआईएल दोनों एक बार फिर अपने पूंजीगत व्यय लक्ष्य को पार करने की राह पर हैं. जिससे भारत की आर्थिक ग्रोथ की गति को और बढ़ावा मिलेगा. 

Maruti Suzuki

मारुति सुजुकी इंडिया ने राजस्व खुफिया निदेशालय के एक आयातित पुर्जे के गलत एचएसएन (हार्मोनाइज्ड सिस्टम ऑफ नॉमेनक्लेचर) कोड को लेकर उसके खिलाफ जांच शुरू करने की जानकारी दी. कंपनी ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि उसे 20 फरवरी 2024 को राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) की हैदराबाद इकाई से पूछताछ के संबंध में एक पत्र मिला. पूछताछ के अनुसार आयातित वस्तु ‘शाफ्ट अस्सी प्रोपेलर’ को डब्ल्यूसीओ (विश्व सीमा शुल्क संगठन) के व्याख्यात्मक नोट्स के अनुसार गलत एचएसएन कोड के तहत आयात किया गया.

ये भी पढ़ेंआज से इस आईपीओ में पैसा लगा सकते हैं आप, प्राइस बैंड से लेकर GMP तक, जान लें हर डिटेल

LTI Mindtree

LTIMindtree ने यूरोप और भारत में जनरल अल और डिजिटल हब स्थापित करने के लिए यूरोलाइफ FFH के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं. सुविधाएं पोलैंड, यूरोप और मुंबई में विकसित की जाएंगी. यूरोलाइफ एफएफएच ग्रीस में बीमा व्यवसायों के लिए अभिनव समाधान विकसित करने के लिए एथेंस में जेनरेटिव एएल और डिजिटल हब स्थापित करेगा, और एलटीआईमाइंडट्री पोलैंड और मुंबई में अपनी समर्पित सुविधाओं से गहन डोमेन विशेषज्ञता और समर्थन प्रदान करेगा.

Homefirst Finance

कंपनी ने घोषणा की कि उसे जीवन, सामान्य और स्वास्थ्य बीमा के लिए IRDAI से कॉर्पोरेट एजेंट (समग्र) लाइसेंस प्राप्त हुआ है. कंपनी एक कॉर्पोरेट एजेंट के रूप में अपने ग्राहकों से बीमा उत्पाद मांगने में सक्षम होगी.

ये भी पढ़ेंJuniper Hotels IPO: खुल गया 1800 करोड़ का इश्‍यू, सब्सक्राइब करें या दूरी बनाएं? एक्‍सपर्ट व्‍यू

Dr. Reddy’s Laboratories

Dr. Reddy’s Lab को सेंट्रल टैक्‍स के एडिशनल कमिश्‍नर से ब्याज और जुर्माने सहित कर मांग की पुष्टि करने वाला एक अपीलीय आदेश प्राप्त हुआ. टैक्‍स डिमांड 35.21 लाख रुपये होगी, जबकि ब्याज और जुर्माना 23.11 लाख रुपये और 35.21 लाख रुपये होगा. 

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top