All for Joomla All for Webmasters
गुजरात

Gujarat: भरूच सीट को लेकर अहमद पटेल ने AAP को दी चेतावनी, कहा – ‘मैं गठबंधन का समर्थन नहीं करूंगा’

गुजरात में कांग्रेस के दिग्गज नेता रहे अहमद पटेल के बेटे फैसल अहमद पटेल ने भरूच सीट को लेकर आम आदमी पार्टी को चेतावनी दी है। फैसल अहमद पटेल ने एएनआई से बात करते हुए कहा कि इंडी गठबंधन के तहत अगर भरूच की सीट आम आदमी पार्टी को दी गई तो कांग्रेस के कार्यकर्ता और उनका परिवार इसका विरोध करेगा।

एएनआई, अहमदाबाद। कांग्रेस के दिग्गज नेता रहे अहमद पटेल के बेटे फैसल अहमद पटेल ने भरूच सीट को लेकर आम आदमी पार्टी को चेतावनी दी है। फैसल ने एएनआई से बात करते हुए कहा कि इंडी गठबंधन के तहत अगर भरूच की सीट आम आदमी पार्टी को दी गई तो कांग्रेस के कार्यकर्ता और उनका परिवार इसका विरोध करेगा।

ये भी पढ़ें–: Railway Fare Cut: रेलवे बोर्ड ने लाखों डेली पैसेंजर को दी राहत, म‍िन‍िमम क‍िराया 30 से घटाकर ₹10 क‍िया

गुजरात में लोकसभा का चुनाव आम आदमी पार्टी (आप) और कांग्रेस ने साथ मिलकर लड़ने का मन बनाया है। बताया जा रहा है कि कांग्रेस गुजरात की भरूच सीट को ‘आप’ के लिए छोड़ सकती है। हालांकि, अभी तक इसको लेकर औपचारिक फैसला नहीं हुआ है। लेकिन ‘आप’ पहले ही इस पर अपने प्रत्याशी की घोषणा कर चुकी है। आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने विधायक चैतर वसावा को भरूच से उम्मीदवार घोषित किया है।

फैसल ने चेतावनी देते हुए कहा, “कांग्रेस एक लोकतांत्रिक पार्टी है और इंडी गठबंधन हमारे देश के लिए बहुत महत्वपूर्ण है, अगर कांग्रेस को उम्मीदवारी मिलती है तो इससे कांग्रेस और इंडी गठबंधन को ही फायदा होगा।” उन्होंने कहा, “कांग्रेस के लिए भरूच जिला जीतना बहुत आसान होगा, ‘आप’ की ताकत केवल एक विधानसभा सीट पर है…हमारा मानना है कि भरूच जिला कांग्रेस को मिलना चाहिए…मैं इस गठबंधन का समर्थन नहीं करूंगा।”

AAP-कांग्रेस के बीच बनी सहमति

दोनों पार्टियों में बनी इस सहमति के अनुसार, दिल्ली की सात सीटों में से चार पर आम आदमी पार्टी तो तीन पर कांग्रेस चुनाव लड़ेगी। गुजरात और हरियाणा में भी दोनों पार्टियों के बीच तालमेल की वार्ता अंतिम दौर में है और जल्द ही कांग्रेस-आप अपने चुनावी गठबंधन का एलान करेंगे। वहीं, पंजाब में कांग्रेस और आप दोनों एक दूसरे के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे।

ये भी पढ़ें– 34 साल की मेहनत, 2 कर्मचारी से शुरुआत, अब 67500 करोड़ का कारोबार, बाप-दादा से कुछ नहीं मिला, खुद बनाया मुकद्दर

कब होगा औपचारिक एलान?

कांग्रेस के जिम्मेदार सूत्रों ने आप के साथ दिल्ली में चार-तीन के फार्मूले पर सहमति बन जाने की पुष्टि करते हुए कहा कि इसका औपचारिक एलान जल्द हो जाएगा। हरियाणा और गुजरात की सीटों पर तालमेल को लेकर अंतिम निर्णय होते ही तालमेल की घोषणा की उम्मीद है।

ये भी पढ़ें HDFC बैंक और SBI से हाथ मिलाने की तैयारी में पेटीएम, जानिए क्यों?

गुजरात में भरूच सीट समेत आप को दो लोकसभा सीटें देने पर कांग्रेस के सहमत होने के संकेत हैं। भरूच एक समय कांग्रेस के दिग्गज दिवंगत अहमद पटेल का मजबूत गढ़ था। इसीलिए उनके बेटे फैसल पटेल और बेटी मुमताज पटेल भरूच से अपनी-अपनी उम्मीदवारी के लिए दावेदारी कर रहे हैं।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top