All for Joomla All for Webmasters
वित्त

Foreign Exchange Reserve: GDP के साथ ही विदेशी मुद्रा भंडार के मोर्चे पर मिली भारत को अच्छी खबर, पाकिस्तान क्यों मायूस?

नई दिल्ली: अभी दो दिन पहले की ही बात है। इस साल तीसरी तिमाही (Q3) के लिए अपने जीडीपी के आंकड़े (GDP Data) आए। इस दौरान भारत का सकल घरेलू उत्पाद यानी जीडीपी 8.4 फीसदी की गति से आगे बढ़ा। इसका असर कल दिखा और शेयर बाजारों ने शानदार बढ़त दर्ज की।

ये भी पढ़ें– सस्ते गोल्ड लोन की है तलाश, यहां मिल रहा 9% से कम ब्याज पर कर्ज, बैंक लिस्ट चेक करें

अब विदेशी मुद्रा भंडार के आंकड़े आए हैं। बीते 23 फरवरी को समाप्त सप्ताह के दौरान भारत के विदेशी मुद्रा भंडार में 2.98 अरब डॉलर की शानदार बढ़ोतरी हुई है। इससे एक सप्ताह पहले यानी 16 फरवरी 2024 को समाप्त सप्ताह के दौरान इसमें 1.13 अरब डॉलर की कमी हुई थी। जहां तक अपने पड़ोसी देश पाकिस्तान (Pakistan) की बात है तो वहां बीते 23 फरवरी को ही सप्ताह के दौरान विदेशी मुद्रा भंडार में कमी हुई है।

कहां पहुंच गया डॉलर का भंडार

भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) की तरफ से से जारी आंकड़ों के मुताबिक 23 फरवरी 2024 को समाप्त सप्ताह के दौरान अपने विदेशी मुद्रा भंडार में इजाफा हुआ है। इस दौरान अपना भंडार $2.98 Billion बढ़ गया। इससे पहले, 16 फरवरी को समाप्त सप्ताह के दौरान अपना भंडार $1.13 billion घट कर 616.1 अरब डॉलर तक रह गया था। 16 फरवरी को समाप्त सप्ताह की कमी के बाद अब अपना भंडार घट कर $619.072 billion हो गया है। ऐतिहासिक रूप से देखा जाए तो अक्टूबर 2021 में भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 645 अरब डॉलर के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया था।

फॉरेन करेंसी एसेट्स में हुई बढ़ोतरी

रिजर्व बैंक की तरफ से जारी साप्ताहिक आंकड़ों के अनुसार आलोच्य सप्ताह के दौरान भारत की विदेशी मुद्रा आस्तियां (Foreign Currency Asset) बढ़ी हैं। बीते 23 फरवरी को समाप्त सप्ताह के दौरान Foreign Currency Assets (FCAs) में $2.41 Billion की बढ़ोतरी हुई है। अब अपना एफसीए भंडार बढ़ कर USD 548.188 Billion का हो गया है। उल्लेखनीय है कि कुल विदेशी मुद्रा भंडार में विदेशी मुद्रा आस्तियां या फॉरेन करेंसी असेट (FCA) एक महत्वपूर्ण हिस्सा होता है।

ये भी पढ़ें– PPF Account Benefits: इन 5 प्वाइंट्स में जानें पीपीएफ में इन्वेस्ट करना क्यों हो सकता है जरूरी

डॉलर में अभिव्यक्त किये जाने वाले विदेशी मुद्रा आस्तियों में यूरो, पौंड और येन जैसे गैर अमेरिकी मुद्राओं में आई घट-बढ़ के प्रभावों को भी शामिल किया जाता है।

गोल्ड रिजर्व भी बढ़ा

इसी फरवरी महीने की 23 तारीख को समाप्त सप्ताह के दौरान भारत के स्वर्ण भंडार (Gold reserves) में भी बढ़ोतरी हुई है। इस सप्ताह Gold reserves में 472 Million डॉलर की बढ़ोतरी हुई है। अब अपना सोने का भंडार USD 47.848 Billion का हो गया है।

एसडीआर में भी हुई बढ़ोतरी

रिजर्व बैंक के आंकड़ों के अनुसार, बीते सप्ताह भारत के स्पेशल ड्रॉइंग राइट या विशेष आहरण अधिकार (SDR) में भी बढ़ोतरी हुई है। समीक्षाधीन सप्ताह के दौरान एसडीआर 80 Million डॉलर बढ़ कर 18.197 बिलियन डॉलर हो गया है। रिजर्व बैंक के आंकड़ों के अनुसार, समीक्षाधीन सप्ताह में अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) के पास रखे हुए देश के मुद्रा भंडार में भी बढ़ोतरी हुई है। आलोच्य सप्ताह के दौरान इसमें USD 9 Million की बढ़ोतरी हुई है। अब यह बढ़ कर USD 4.839 Billion हो गया है।

पाकिस्तान में घट गया डॉलर का भंडार

अपना पड़ोसी देश, पाकिस्तान इस समय कंगाली की हालत में जी रहा है। वहां काम की चीजें मंगाने लायक भी विदेशी मुद्रा का भंडार नहीं बचा है।

ये भी पढ़ें– NRI Investment: एनआरआई इन्वेस्टमेंट के लिए शानदार हैं सरकार की ये योजनाएं और पहल

इसलिए बेहद संभल कर आयात करना पड़ता है। बीते 23 फरवरी को समाप्त सप्ताह के दौरान भी उसे अच्छी खबर नहीं मिली। इस सप्ताह वहां के भंडार में 59.3 मिलियन डॉलर की कमी हुई है। अब वहां 13.038 अरब डॉलर का विदेशी मुद्रा भंडार रह गया है।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top