All for Joomla All for Webmasters
गैजेट्स

Nothing Phone 2a की बाजार में जोरदार एंट्री, ‘मेड इन इंडिया’ फोन में 256GB स्टोरेज और ट्रांसपेरेंट डिजाइन, जानें दाम

Nothing Phone 2a Launched: नथिंग ने वादे के मुताबिक, राजधानी दिल्ली में आयोजित एक फिजिकल इवेंट में अपना सबसे अफॉर्डेबल स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया। नथिंग फोन 2ए कंपनी का नया फोन है जिसे डुअल-सिम सपोर्ट, फिंगरप्रिंट सेंसर, स्टीरियो स्पीकर्स, फेस अनलॉक, IP54 सर्टिफाइड जैसे फीचर्स दिए गए हैं। आपको बताते हैं Nothing के लेटेस्ट और सबसे अफॉर्डेबल स्मार्टफोन की कीमत व फीचर्स के बारे में विस्तार से…

ये भी पढ़ें– आ गया कर्व्ड डिस्प्ले वाला सस्ता 5G फोन, तगड़ी बैटरी के साथ है 64MP कैमरा और फास्ट चार्जिंग भी

Nothing Phone 2a Price in india

नथिंग फोन 2ए स्मार्टफोन के 8 जीबी रैम व 128 जीबी वाले बेस मॉडल की कीमत 23,999 रुपये होगी। वहीं 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 25,999 रुपये में और 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 27,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। फोन की बिक्री 12 मार्च 2024 से एक्सक्लूसिव तौर पर ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी।

कंपनी के को-फाउंडर कार्ल पेई के मुताबिक, फोन को लॉन्च ऑफर के साथ 19,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लिया जा सकेगा।

Nothing Phone 2a Features

डिस्प्ले

नथिंग फोन 2ए में 6.7 इंच (2412×1084 पिक्सल) फुलएचडी+ OLED फ्लेक्सिबल AMOLED डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन 30 से 120 हर्ट्ज़ एडेप्टिव रिफ्रेश रेट के साथ आती है। डिस्प्ले का टच सैंपलिंग रेट 240 हर्ट्ज़ है और यह HDR10+ सपोर्ट करती है। डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए फोन में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 मिलता है।

ये भी पढ़ें– Nothing Phone 2a आज होने जा रहा है लॉन्च, घर बैठे Live देख सकते हैं इवेंट

रैम, स्टोरेज और प्रोसेसर

नथिंग के इस फोन को 2.8 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7200 प्रो चिपसेट के साथ लॉन्च किया गया है जो 4nm प्रोसेसर पर बेस्ड है। ग्राफिक्स के लिए डिवाइस में Mali-G610 MC4 GPU दिया गया है। नथिंग फोन 2ए में 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है। इसके अलावा हैंडसेट में 12 जीबी रैम के साथ 256 जीबी व 512 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज ऑप्शन दिए गए हैं।

फीचर्स व ऑपरेटिंग सिस्टम

Nothing Phone 2a स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 14 बेस्ड Nothing OS 2.5 के साथ आता है। फोन डुअल-सिम सपोर्ट करता है। यह फोन स्प्लैश रेजिस्टेंट है और IP54 रेटिंग के साथ आता है। हैंडसेट में इन-डिस्प्ले ऑप्टिकल फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक सेंसर भी मौजूद है। डिवाइस में यूएसबी टाइप-सी और स्टीरियो स्पीकर्स मिलते हैं।

कैमरा

नथिंग फोन 2ए में अपर्चर एफ/1.88 के साथ 50 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर सेंसर दिया गया है। इसके अलावा अपर्चर एफ/2.2 के साथ 50 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड कैमरा भी है जो 30fps पर 4K रिकॉर्डिंग और एक्शन मोड सपोर्ट करता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए डिवाइस में अपर्चर एफ2.4 के साथ 32 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है।

बैटरी

नथिंग के इस किफायती स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।

ये भी पढ़ें– Flipkart Sale का आखिरी दिन, सस्ते में खरीद सकते हैं Smart TV, जानिए ऑफर

डाइमेंशन और कनेक्टिविटी फीचर्स

नथिंग फोन 2ए का वजन 190 ग्राम है और इसका डाइमेंशन 161.74x 76.32x 8.55mm है। कनेक्टविटी के लिए फोन में 5जी, डुअल 4जी VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.3, जीपीएएस, एनएफसी और यूएसबी टाइप-सी जैसे फीचर्स मिलते हैं।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top