All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

Stocks in News: आज Adani Green, ITC, INDIGO, PFC सहित इन शेयरों में रहेगा एक्‍शन, इंट्राडे में रखें नजर

Stocks in Focus Today: बेहतर सेंटीमेंट के चलते कुछ शेयर आज फोकस में रहेंगे. अगर आपको इंट्राडे में अच्छे रिटर्न के लिए बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रखें. किसी न किसी डेवलपमेंट के चलते इन्हें लेकर सेंटीमेंट बेहतर हुए हैं.

Stocks in Focus Today: आज यानी 12 मार्च 2024 को कुछ शेयर (stocks in news) एक्शन दिखाने को तैयार हैं. पॉजिटिव ट्रिगर के चलते ये शेयर आज बाजार में फोकस (Stocks to Watch) में रह सकते हैं. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर (Stocks in Focus) रख सकते हैं. आज की इस लिस्ट में Adani Green, INDIGO, PFC, Power Grid, Aditya Birla Capital, Rail Vikas Nigam, ITC, Adani Enterprises, SpiceJet, HG Infra Engineering, Jupiter Wagons, Mahindra and Mahindra, Pitti Engineering,   Wipro, Triveni Engineering and Industries, IRB Infrastructure Developers, HIL जैसे शेयर शामिल हैं. 

ये भी पढ़ेंगुरुवार को खुलेगा ₹300 करोड़ की वैल्यू वाला आईपीओ; निवेश के लिए कंपनी ने बता दिया प्राइस बैंड

Adani Green

अडानी ग्रीन एनर्जी (एजीईएल) ने कहा कि उसने गुजरात के खावड़ा आरई पार्क में 1,000 मेगावाट सौर ऊर्जा का उत्पादन शुरू किया है. कंपनी ने एक बयान में कहा कि इसके साथ एजीईएल की कुल परिचालन क्षमता बढ़कर 9,478 मेगावाट हो गई है. कंपनी 2030 तक 45,000 मेगावाट क्षमता के अपने घोषित लक्ष्य की ओर बढ़ रही है. बयान में कहा गया कि एजीईएल ने खावड़ा में काम शुरू करने के बाद 12 महीने से भी कम समय में 1,000 मेगावाट की उत्पादन क्षमता तैयार की.

INDIGO

इंटरग्लोब एविएशन के प्रवर्तक राकेश गंगवाल ने खुले बाजार लेनदेन के माध्यम से कंपनी के 6,785 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे. शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, देश की सबसे बड़ी एयरलाइन संचालित करने वाली कंपनी के सह-संस्थापक ने इंडिगो के 2.25 करोड़ शेयर यानी 5.83 फीसदी हिस्सेदारी बेची है. गंगवाल ने कंपनी में हिस्सेदारी घटाने का यह फैसला फरवरी, 2022 में लिया था जब कथित कॉरपोरेट संचालन के मुद्दे पर सह-संस्थापक राहुल भाटिया के साथ उनका विवाद हो गया था.

ये भी पढ़ेंIPO This Week: इस हफ्ते मार्केट में आएंगे 8 नए IPO, सब्सक्राइब करने से पहले जानें सभी जरूरी बातें

PFC

पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन (पीएफसी) ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए 3 रुपये प्रति शेयर के तीसरे इंटरिम डिविडेंड को मंजूरी दी. इसके साथ, वित्त वर्ष के लिए कुल इंटरिम डिविडेंड 10 रुपये के शेयर पर 11 रुपये है. भुगतान की रिकॉर्ड तिथि 22 मार्च, 2024 है.

Power Grid

पावर ग्रिड ने 10,000 करोड़ रुपये की राज्य बिजली पारेषण परियोजनाओं के लिए ज्‍वॉइंट वेंचर बनाने को लेकर राजस्थान राज्य विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड (आरआरवीपीएनएल) के साथ समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं. पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया ने कहा कि प्रस्तावित ज्‍वॉइंट वेंचर फेजवाइज राजस्थान में परियोजनाएं शुरू करेगा. 

ये भी पढ़ें16 साल में 20 बार डिविडेंट, 980% रिटर्न, अडानी ग्रुप के इस शेयर को खरीदने की सलाह दे रहे हैं 7 ब्रोकरेज

Aditya Birla Capital

आदित्य बिड़ला कैपिटल ने अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनी आदित्य बिड़ला फाइनेंस (एबीएफ) के खुद में विलय की घोषणा की है. आदित्य बिड़ला कैपिटल (एबीसी) एक लिस्‍टेड प्रणाली के हिसाब से महत्वपूर्ण नॉन-डिपॉजिट लेने वाली मुख्य निवेश कंपनी है, जबकि एबीएफ एक नॉन-डिपॉजिट लेने वाली प्रणालीगत रूप से महत्वपूर्ण एनबीएफसी है. विलय के बाद आदित्य बिड़ला कैपिटल एक होल्डिंग कंपनी से एक ‘ऑपरेटिंग’ एनबीएफसी में बदल जाएगी. इससे अधिक वित्तीय ताकत और मजबूती के साथ पूंजी तक सीधी पहुंच वाली वाली एक एकीकृत बड़ी इकाई अस्तित्व में आएगी.

Rail Vikas Nigam

रेल विकास निगम नागपुर डिवीजन के खापरी-सेवाग्राम खंड पर ऑटोमैटिक ब्लॉक सिग्नलिंग के प्रावधान के लिए सिग्नलिंग और टेलिकम्‍युनिकेशन वर्क के लिए मध्य रेलवे से सबसे कम बोली लगाने वाली कंपनी के रूप में उभरी है. इसे महाराष्ट्र मेट्रो रेल कॉरपोरेशन से 339 करोड़ रुपये का निर्माण ऑर्डर भी मिला.

ITC

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, ब्रिटिश अमेरिकन टोबैको इस सप्ताह आईटीसी में अपनी हिस्सेदारी के एक हिस्से की बिक्री शुरू करने की तैयारी कर रही है. इसके बीच, सोमवार को बड़े कारोबार में करीब 1.2 करोड़ इक्विटी शेयरों (0.09% हिस्सेदारी) में बदलाव हुआ. इसने 50 करोड़ रुपये में स्प्राउटलाइफ फूड्स में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाकर 44.74 फीसदी कर ली.

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top