All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

वोटर कार्ड नहीं है तब भी डाल सकते हैं वोट, पोलिंग बूथ का कैसे चलेगा पता? यहां मिलेगा जवाब

Voter Card

Vote Without Voter ID:  कई लोगों के पास वोटर आईडी कार्ड नहीं है या किसी का वोटर आईडी कार्ड खो गया है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है. वोटर्स बिना Voter ID Card के भी वोट कर सकते है.

ये भी पढ़ें– SIM Card New Rule: सिम कार्ड के नए नियम जारी, 1 जुलाई से देशभर लागू हो रहे नए नियम, क्या आपको है मालूम?

आइए जानते हैं कि इससे जुड़े क्या नियम हैं ओर कैसे आप अन्य दस्तावेजों का इस्तेमाल करके अपने पसंदीदा कैडिडेट्स को वोट दे सकते हैं.

देशभर में आम चुनाव (Lok Sabha Election 2024) का बिगुल बज गया है.  इलेक्शन कमिश्नर ने लोकसभा चुनाव 2024 का पूरी शेड्यूल जारी कर दिया है. देशभर की 543 लोकसभा सीटों पर सात चरणों में वोट डाले जाएंगे. वही लोकसभा चुनाव 2024 का रिजल्ट 04 जून को आएगा. 

सभी नेता चुनावी रण में उतरने को बेताब हैं. वोटर भी इस खास दिन का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन, कई लोगों के पास वोटर आईडी कार्ड नहीं है, या किसी-किसी का वोटर आईडी कार्ड खो गया है. ऐसे में उन्हें चिंता सता रही है, कि आखिर वह बिना वोटर आईडी कार्ड के वोट दे सकते हैं या नहीं.

ये भी पढ़ें– Fixed Deposit में जमा रकम कितने सालों में हो जाएगी डबल, छोटी सी इस ट्रिक से पता चल जाएगा

अगर किसी का नाम वोटर लिस्ट में नहीं है, तो वह पहले चेक करें, कि क्या उनका नाम किसी दूसरी लिस्ट में तो नहीं, जैसे कि जनगणना लिस्ट या आधार कार्ड लिस्ट. अगर उनका नाम किसी भी लिस्ट में मिल जाता है, तो वह इसकी मदद से वोटिंग बूथ पर वोट डाल सकते हैं.

वोटर आईडी केवल एक आईडी कार्ड का काम करता है, जो चुनाव आयोग की सभी शर्तों को पूरा करने पर ही जारी किया जाता है. आपको वोटिंग बूथ पर अपनी दूसरे आईडी कार्ड की जरूरत पड़ सकती है. 

इसमें आधार कार्ड, राशन कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, बैंक पासबुक, बीमा स्मार्ट कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, पासपोर्ट, पेंशन डाक्यूमेंट, नेशनल पॉपुलेशन रजिस्टर (NPR) की ओर से जारी स्मार्ट कार्ड, MP या MLA की तरफ से जारी आधिकारिक पहचान पत्र मतदान शामिल हैं. आप इन आईडी का इस्तमाल कर सकते हैं. 

ये भी पढ़ें– इस सरकारी स्कीम पर टूट पड़े लोग, ₹78000 का मिल रहा फायदा, PM मोदी ने कहा- तुरंत करा लें रजिस्ट्रेशन

अधिक जानकारी के लिए, आप चुनाव आयोग की वेबसाइट https://eci.gov.in/ या मतदाता हेल्पलाइन 1950 पर संपर्क कर सकते हैं. इसके अलावा हेल्पलाइन 1950 पर कॉल करके आप अपना नाम वोटर लिस्ट में भी चेक कर सकते हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top