All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

Stocks in News: आज Wipro, LIC, RVNL, Bajaj Finance सहित इन शेयरों में रहेगा एक्‍शन, इंट्राडे में रखें नजर

stock

Stocks in Focus Today: बेहतर सेंटीमेंट के चलते कुछ शेयर आज फोकस में रहेंगे. अगर आपको इंट्राडे में अच्छे रिटर्न के लिए बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रखें. किसी न किसी डेवलपमेंट के चलते इन्हें लेकर सेंटीमेंट बेहतर हुए हैं.

Stocks in Focus Today: आज यानी 21 मार्च 2024 को कुछ शेयर (Stock in News) एक्शन दिखाने को तैयार हैं. पॉजिटिव ट्रिगर के चलते ये शेयर आज बाजार में फोकस (Stocks to Watch) में रह सकते हैं. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर (Stocks in Focus) रख सकते हैं. आज की इस लिस्ट में Wipro, Larsen & Toubro, LIC, Dhanuka Agritech, Rail Vikas Nigam, Bajaj Finance, ICICI Bank, Crompton Greaves Consumer Electricals, Cyient, JSW Infrastructure, NHPC, Pushpa Subrahmanyam, TVS Motor Company, Sapphire Foods India, Torrent Power, Jupiter Wagons, PB Fintech, REC जैसे शेयर शामिल हैं.

ये भी पढ़ें– Naman In-Store (India) IPO: 22 मार्च को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा नमन इन-स्टोर (इंडिया) का IPO, जानें- क्या है प्राइस बैंड और अन्य डिटेल्स?

Wipro

टेक्‍नोलॉजी सर्विसेज और कंसल्टिंग कंपनी विप्रो ने कहा कि ऐनी-मैरी (एनी) रोलैंड को 1 अप्रैल, 2024 से कैपको के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया है. एनी वर्तमान में यूनाइटेड किंगडम और आयरलैंड में कैपको के बिजनेस की मैनेजिंग पार्टनर हैं. वह कैपको की ग्लोबल लीडरशिप टीम की सदस्‍य हैं. कैपको के सीईओ के रूप में, रोलैंड विप्रो की एग्‍जीक्‍यूटिव कमिटी (डब्ल्यूईसी) की सदस्य बन जाएंगी.

Larsen & Toubro

इंजीनियरिंग और निर्माण क्षेत्र की प्रमुख कंपनी लार्सन एंड टुब्रो (एलएंडटी) लिमिटेड ने खुले बाजार लेनदेन के माध्यम से 149.65 करोड़ रुपये में राष्ट्रीय राजमार्ग अवसंरचना न्यास की 1.20 करोड़ यूनिट खरीदीं. राष्ट्रीय राजमार्ग अवसंरचना न्यास, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) द्वारा प्रायोजित एक बुनियादी ढांचा निवेश न्यास (इनविट) है. 

ये भी पढ़ें– Commodity Trading: कैसे शुरू करें कमोडिटी ट्रेडिंग, सोना-चांदी से लेकर कच्चे तेल तक में होता है कारोबार, जानें तरीका

LIC

भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) ने अपने प्रशासनिक कैडर के अधिकारी योगेश गर्ग की सेवाएं समाप्त कर दी हैं. गर्ग के खिलाफ भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने फ्रंट रनिंग मामले में एक पुष्टिकरण आदेश जारी किया था. फ्रंट-रनिंग से तात्पर्य शेयर बाजार में एक गैरकानूनी व्यवहार से है, जिसमें कोई इकाई ब्रोकर या विश्लेषक से पहले से मिली सूचना के आधार पर शेयर कारोबार करती है. इसमें संबंधित इकाई को सूचना ग्राहकों से पहले उपलब्ध हो जाती है. 

Dhanuka Agritech

भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर) ने किसानों को नई तकनीक प्रदान करने तथा प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए कृषि-रसायन कंपनी धानुका एग्रीटेक लिमिटेड के साथ एक शुरुआती समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं. इस समझौते का उद्देश्य किसानों तक नई तकनीक पहुंचाने के लिए दोनों संस्थानों की दक्षता का उपयोग करना है. देशभर में 14.5 करोड़ से अधिक किसान हैं, जिनमें से अधिकतर के पास छोटी जोत है. 

ये भी पढ़ें– IPO: बैक टु बैक चौथी कमजोर लिस्टिंग, पॉपुलर व्हीकल्स के आईपीओ ने भी किया निराश

RVNL

रेल विकास निगम एसईआर मुख्यालय-इलेक्ट्रिकल/दक्षिण पूर्व रेलवे की 167.28 करोड़ रुपये की इलेक्ट्रिक ट्रैक्शन सिस्टम परियोजना के लिए सबसे कम बोली लगाने वाले के रूप में उभरा है. 

Bajaj Finance

बजाज फाइनेंस ने 1 अप्रैल, 2024 से अनुप कुमार साहा को उप प्रबंध निदेशक के रूप में फिर से नामित किया है. इसने अनामी एन रॉय और नौशाद डेरियस फोर्ब्स को स्वतंत्र निदेशक के रूप में लगातार 5 साल के दूसरे कार्यकाल के लिए  फिर से नियुक्त करने की भी घोषणा की है, यह 1 अप्रैल 2024 से प्रभावी होगा. 

ICICI Bank

आईसीआईसीआई बैंक ने ऑफ-मार्केट लेनदेन में आई-प्रोसेस सर्विसेज (इंडिया) के 22,500 शेयर खरीदे हैं. इसके साथ, आई-प्रोसेस बैंक की सहायक कंपनी बन गई है और आने वाले समय में बैंक की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी बन जाएगी.

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top