All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

PhonePe यूजर्स अब UAE में भी कर सकेंगे UPI ट्रांजेक्शन, कंपनी ने NEOPAY से की साझेदारी

phonepe

एनपीसीआई इंटरनेशनल पेमेंट्स लिमिटेड (NIPL) के साथ मशरेक की साझेदारी के माध्यम से सहयोग की सुविधा प्रदान की गई है। इस साझेदारी के माध्यम से मशरेक ने NEOPAY टर्मिनलों को भुगतान साधन के रूप में UPI Apps स्वीकार करने में सक्षम बनाया है जिससे भारतीय यात्रियों को लेनदेन के लिए आसानी से UPI का उपयोग करने की अनुमति मिलती है।

पीटीआई, नई दिल्ली। भारत से दुबई जाने वाले लोगों के लिए खुशखबरी सामने आई है। Walmart Group की डिजिटल भुगतान फर्म ने गुरुवार(28 मार्च) को बताया कि UAE जाने वाले PhonePe App यूजर्स अब Mashreq के NEOPAY से यूपीआई ट्रांजेक्शन कर सकेंगे।

ये भी पढ़ें:- Credit Card Fees: वीजा और मास्टरकार्ड की डील, कम हो सकता है क्रेडिट कार्ड यूजर्स का खर्च

NEOPAY से हुई साझेदारी

एनपीसीआई इंटरनेशनल पेमेंट्स लिमिटेड (NIPL) के साथ मशरेक की साझेदारी के माध्यम से सहयोग की सुविधा प्रदान की गई है। इस साझेदारी के माध्यम से मशरेक ने NEOPAY टर्मिनलों को भुगतान साधन के रूप में UPI Apps स्वीकार करने में सक्षम बनाया है, जिससे भारतीय यात्रियों को लेनदेन के लिए आसानी से UPI का उपयोग करने की अनुमति मिलती है।

ये भी पढ़ें:- देश के टॉप सात शहरों में जनवरी-मार्च में आवासीय बिक्री 14% बढ़ी : रिपोर्ट

कैसे होगा ट्रांजेक्शन?

लेनदेन को यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) द्वारा सुगम बनाया जाएगा। PhonePe ने कहा है कि खाते से डेबिट भारतीय रुपये में होगा, जो मुद्रा विनिमय दर दिखाएगा। इस साझेदारी के साथ, ग्राहक अब आसानी से UPI के माध्यम से लेनदेन कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें:- Dividend stocks: 9 कंपनियों के शेयर्स रखने वालों को आज मिलेगा पैसा… डिविडेंड का हुआ ऐलान

रेमिंटेस सेवाएं भी होंगी शुरू 

यात्रा और स्थानीय लेनदेन की सुविधा के अलावा, PhonePe ने कहा कि रेमिंटेस सेवाएं (Remittance Services) के लिए भी कॉरीडोर इनेबल किया जाएगा। बयान में कहा गया है कि ये कदम यूपीआई का लाभ उठाकर पैसे ट्रांसफर करने की प्रक्रिया को सरल बना देगा, जिससे बैंक खाता संख्या और आईएफएससी कोड जैसे विवरण की आवश्यकता खत्म हो जाएगी।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top