All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

कितना सही है Credit Card को UPI से लिंक करना, यह फायदे का सौदा है या फिर घाटे का?

credit-card

बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) ने डिजिटल पेमेंट की दुनिया में क्रांतिकारी बदलाव किए हैं। इससे आप सब्जी खरीदने से लेकर बिल चुकाने तक सभी काम कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें– Call Forwarding: कॉल फॉरवर्ड करने की सुविधा पर लगी रोक, 15 अप्रैल से बंद हो जाएगी ये सर्विस

फंड ट्रांसफर भी चुटकियों में हो जाता है। रिजर्व बैंक (RBI) ने क्रेडिट कार्ड को भी UPI से जोड़ने की सुविधा दे रखी है। मतलब कि आप फिजिकल कार्ड के बिना भी क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं।

अब सवाल उठता है कि क्या क्रेडिट कार्ड को UPI से लिंक करना चाहिए? इसके क्या फायदे और नुकसान हैं?

क्रेडिट कार्ड को UPI से लिंक करने का क्या फायदा है?

UPI से क्रेडिट कार्ड लिंक करने पर कई फायदे मिलते हैं। चूंकि, UPI हर जगह स्वीकार किया जाता है, तो आप इसके जरिए क्रेडिट कार्ड का भी व्यापक इस्तेमाल कर सकेंगे। यहां तक कि सब्जी खरीदने और चाय पीने जैसी चीजों के लिए भी।

आपको क्रेडिट कार्ड का बिल चुकाने के लिए अमूमन 45-50 दिन की मोहलत मिलती है। यह मोहलत आपको UPI के जरिए हुए उस पेमेंट पर भी मिलेगी, जो क्रेडिट कार्ड से लिंक है। मतलब कि आपकी जेब पर फौरन कोई अतिरिक्त भार नहीं पड़ने वाला।

ये भी पढ़ें– ‘मैं आना चाहता था, लेकिन…’ अरविंद केजरीवाल VC के जरिये कोर्ट में हुए पेश, बोले- अगली बार जरूर…

आप लिंक्ड क्रेडिट कार्ड का यूज इंटरनेशनल ट्रांजैक्शन के लिए भी कर सकते हैं यानी आपको बिना मेहनत-मशक्कत के ग्लोबल एक्सेसबिलिटी मिल जाती है। साथ ही, करेंसी कन्वर्जन भी नहीं करना पड़ता। साथ ही, यूपीआई को क्रेडिट कार्ड से लिंक कराने पर कई तरह के कैशबैक और रिवॉर्ड भी मिलते हैं।

क्या UPI से क्रेडिट कार्ड लिंक कराने का नुकसान भी है?

इस सिस्टम के साथ अभी सबसे बड़ा मसला उपलब्धता का है। फिलहाल, सिर्फ RuPay क्रेडिट कार्ड को यूपीआई से लिंक किया जा सकता है। मतलब कि अगर आपको पास मास्टर कार्ड या वीजा कार्ड है, तो आप इस सुविधा का लाभ नहीं उठा सकते।

साथ ही, क्रेडिट कार्ड से लिंक यूपीआई के जरिए पेमेंट पर व्यापारियों से मर्चेंट डिस्काउंट रेट (MDR) शुल्क लिया जाएगा। इससे जाहिर तौर पर व्यापारियों का नुकसान होगा। ऐसे में कई व्यापारियों ने इस फीचर को इनेबल ही नहीं किया है।

ये भी पढ़ें– ठेकेदारी करते हैं और Maruti Suzuki से काम चाहते हैं तो आपके लिए सुनहरा मौका

पिछले काफी समय से चर्चा हो रही है कि क्रेडिट कार्ड फिजूलखर्ची बढ़ती है। अगर आप क्रेडिट कार्ड को यूपीआई से लिंक करते हैं, तो यह प्रवृत्ति और बढ़ सकती है। ऐसे में आपको सभी चीजों पर गौर करके ही क्रेडिट कार्ड को यूपीआई से लिंक करने का फैसला लेना चाहिए।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top