All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

बढ़ते टेंपरेचर के बीच कोका-कोला समेत आइसक्रीम कंपनियों को सेल्स में ग्रोथ की उम्मीद

Coca cola

तापमान (Temperature) में धीरे-धीरे वृद्धि और लू की शुरुआत के बीच कोला (Cola) से बनी फिज़ पेय, जूस, मिनरल वॉटर, आइसक्रीम और दूध से बने पेय पदार्थ बेचने वाली एफएमसीजी (FMCG) और डेयरी कंपनियों को बिक्री में बढ़ोतरी की उम्मीद है.

कंपनियों ने प्रत्याशित उपभोक्ता मांग (Consumer Demand) को पूरा करने के लिए अपने उत्पादन व भंडारण में भी वृद्धि की है.

ये भी पढ़ें:- Petrol-Diesel Price: पेट्रोल-डीजल के नए रेट हुए जारी, टंकी फुल कराने से पहले जान लें दाम

पेय पदार्थ बनाने वाली प्रमुख कंपनी पेप्सिको ने कहा कि गर्मी के महीने स्वाभाविक रूप से उसके उत्पाद (Product) के लिए सबसे अनुकूल होते हैं.

कंपनी के पास पेप्सी, 7अप, मिरिंडा, माउंटेन ड्यू, स्लाइस, गेटोरेड और ट्रॉपिकाना जैसे ब्रांड का स्वामित्व है.

पेप्सिको इंडिया के प्रवक्ता ने कहा कि हम अपने 2024 ग्रीष्मकालीन कैंपेन को लेकर उत्साहित हैं, जो मार्च और अप्रैल में शुरू किए गए हैं. हमारी प्रारंभिक रिपोर्ट यह है कि कंज्यूमर हमारे सभी अभियानों पर बहुत सकारात्मक प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

ये भी पढ़ें– CRISIL Report: मार्च में दाल-रोटी से सस्ता पड़ा चिकन-मटन खाना, घाटे में रहे शाकाहारी लोग, जानिए वजह

एफएमसीजी (FMCG) कंपनी डाबर इंडिया (Dabur India) को उम्मीद है कि गर्मी के लंबे समय तक तथा अधिक रहने से कंपनी के उत्पादों खासकर उसके पेय पदार्थों तथा ग्लूकोज की अच्छी बिक्री होगी.

डाबर इंडिया लिमिटेड के बिक्री प्रमुख अंशुल गुप्ता ने कहा कि हमने खुदरा और थोक दोनों स्तरों पर इसके लिए भंडारण शुरू कर दिया है.

गर्मी के मौसम में अधिक मांग के मद्देनजर डाबर ने उत्तराखंड के पंतनगर में अपने पेय संयंत्र में उत्पादन क्षमता बढ़ाई है.

ये भी पढ़ें– Business Idea: गर्मी आते ही नोट छापने वाला ये बिजनेस, 1 लाख में शुरू करें काम, हर दिन तगड़ी कमाई

कोका-कोला (Cola) इंडिया ने कहा कि वह हमेशा बाजार की गतिशीलता और उपभोक्ता प्राथमिकताओं के अनुरूप काम करती हैं और उत्पादन भी बढ़ा रही है.

कोका-कोला (Cola) इंडिया के प्रवक्ता ने कहा कि जैसे-जैसे गर्मी का मौसम आ रहा है, हम अपने उपभोक्ताओं के साथ जुड़े रहने के लिए रणनीतिक रूप से वितरण बढ़ा रहे हैं….

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने इस साल गर्मी में खासकर अप्रैल और जून के बीच लंबे समय तक लू चलने का पूर्वानुमान लगाया है.

ये भी पढ़ें– हवाई जहाज का सफर हुआ महंगा, 20-25 परसेंट बढ़ा टिकट का किराया, ये बनी वजह

हैवमोर आइसक्रीम के प्रबंध निदेशक कोमल आनंद ने कहा कि बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए हमने मौजूदा कारखानों में उत्पादन क्षमता बढ़ा दी है. जुलाई-अगस्त, 2024 से पुणे में अपने जल्द शुरू होने वाले कारखाने से अधिक मांग को पूरा करने के लिए तैयार होंगे.

इसके साथ ही कंपनी इस साल 12 नए स्वाद वाली आइसक्रीम ला रही है.

मदर डेयरी फ्रूट्स एंड वेजिटेबल्स प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक मनीष बंदलिश ने पिछले महीने कहा था कि आईएमडी के इस साल सामान्य से अधिक तापमान (Temperature) और भीषण गर्मी के पूर्वानुमान की वजह से हम मांग के कई गुना बढ़ने उम्मीद कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें– Ashneer Grover के इस पुराने Startup ने मैनेजमेंट में किया बड़ा बदलाव, जानिए अभी कंपनी घाटे में है या मुनाफे में!

एक अन्य निर्माता बास्किन रॉबिंस इंडिया ने कहा कि उच्च गुणवत्ता तथा विशिष्ट आइसक्रीम उत्पादों की बढ़ती मांग और देशभर में बढ़ते तापमान (Temperature) के बीच यह मौसम उपभोक्ताओं (Consumers) की अपेक्षाओं को पूरा करने के लिए एकदम उपयुक्त है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top