All for Joomla All for Webmasters
मनोरंजन

Maidaan Box Office Collection : अजय देवगन की ‘मैदान’ को मिला वीकेंड का फायदा, पॉजिटिव रहा तीसरा दिन

‘मैदान’ को अमित रविंदरनाथ शर्मा ने डायरेक्ट किया है, जो ‘तेवर’, ‘बधाई हो’ और ‘लस्ट स्टोरीज 2’ जैसी फिल्मों को निर्देशित कर चुके हैं.

Maidaan Box Office Collection : बॉलीवुड के ‘सिंघम’ अजय देवगन पहली बार किसी स्पोर्ट्स बायोपिक के साथ ‘मैदान’ (Maidaan) फिल्म में नजर आए हैं. भारतीय फुटबॉल के गोल्डन एरा के इर्द-गिर्द घूमती इस फिल्म ने दर्शकों को काफी आकर्षित किया है. फिल्म में अजय देवगन (Ajay Devgn) ने भारतीय फुटबॉल टीम के कोच का किरदार निभाया है. फिल्म ने रिलीज के दो दिनों तक एवरेज परफॉर्म किया, लेकिन शनिवार को इसके कलेक्शन में 83.3 फीसदी का उछाल देखने को मिला. जिसके चलते फिल्म ने 13 अप्रैल को भारत में 5.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. सिनेमाघरों में इस फिल्म का मुकाबला अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की फिल्म ‘बड़े मियां छोटो मियां’ से है, जो अपना बजट निकालने के लिए संघर्ष कर रही है. दूसरी तरफ अजय देवगन को शनिवार का कलेक्शन देखकर जरूर खुशी होगी.

ये भी पढ़ेंऋषभ पंत की टीम की बढ़ी मुश्किलें… मैच विनर ऑलराउंडर अचानक लौटा स्वदेश, बाकी बचे मुकाबलों में खेलने पर संशय

अब तक फिल्म का कुल कलेक्शन

Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार फिल्म ने शनिवार यानी तीसरे दिन 5 करोड़ 50 लाख रुपये का कलेक्शन किया, जिसके बाद फिल्म की कुल कमाई 15.6 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है. रविवार को फिल्म के कलेक्शन में और उछाल देखने की उम्मीद है. पहले दिन ‘मैदान’ ने बॉक्स ऑफिस पर 4.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया, वहीं दूसरे दिन इसने महज 3 करोड़ रुपये की कमाए. हालांकि अब फिल्म वापस पटरी पर लौट रही है, इसे वीकेंड का फायदा मिला है. ‘मैदान’ टीम इंडिया के कोच सैयद अब्दुल रहीम के जीवन पर आधारित है, जो आधुनिक भारतीय फुटबॉल के वास्तुकार हैं, जिन्होंने 1952 और 1962 के बीच कोचिंग की थी.

ये भी पढ़ें IPL VIDEO: वर्ल्ड कप चल रहा है दिमाग में इसके… विरोधी ने फिफ्टी मारी तो रोहित शर्मा बीच मैदान में देने लगे शाबाशी!

अजय की ‘शैतान’ थी सुपरहिट

‘मैदान’ को अमित रविंदरनाथ शर्मा ने डायरेक्ट किया है, जो ‘तेवर’, ‘बधाई हो’ और ‘लस्ट स्टोरीज 2’ जैसी फिल्मों को निर्देशित कर चुके हैं. फिल्म में अजय देवगन के अलावा, फिल्म में प्रियामणि, गजराज राव और रुद्रनील घोष भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं. फिल्म में चैतन्य शर्मा (पीके बनर्जी की भूमिका), अमर्त्य रे (चुन्नी गोस्वामी की भूमिका) और सुशांत वायदंडे (तुलसीदास बलराम की भूमिका) जैसे कई युवा भी शामिल हैं. मैदान अजय देवगन की पिछली रिलीज शैतान के बाद आई है. 8 मार्च को रिलीज हुई इस सुपरनैचुरल थ्रिलर ने दुनिया भर में 205.18 करोड़ रुपये की कमाई की. फिल्म में आर माधवन, ज्योतिका, जानकी बोदीवाला और अंगद राज भी हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top