All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

Return 2024: बिना फॉर्म 16 के भर सकते है ITR, जल्दी मिल जाएगा रिटर्न का पैसा, बस फॉलो करते जाएं आसान स्टेप

income_tax

How to file ITR : वैसे तो नियोक्‍ताओं के लिए 15 जून से पहले फॉर्म 16 जारी करना जरूरी होता है, लेकिन इसके बाद आईटीआर भरने का समय बहुत कम मिलता है और भीड़ ज्‍यादा होती है. ऐसे में आप बिना फॉर्म 16 के भी अपना इनकम टैक्‍स रिटर्न दाखिल कर सकते हैं और जल्‍दी रिफंड प्राप्‍त कर सकते हैं.

नई दिल्‍ली. अप्रैल शुरू होते ही बीते वित्‍तवर्ष का इनकम टैक्‍स रिटर्न (ITR) भरने की आपाधापी भी शुरू हो चुकी है. वैसे तो 1 अप्रैल से ही ITR भरने की शुरुआत हो जाती है, लेकिन तमाम नौकरीपेशा लोगों को उनके नियोक्‍ता की ओर से फॉर्म 16 नहीं मिल पाता और वे चाहकर भी अपना रिटर्न दाखिल नहीं कर पाते हैं. ऐसे नौकरीपेशा को बताना चाहते हैं कि बिना फॉर्म 16 के भी आईटीआर भरा जा सकता है. इनकम टैक्‍स विभाग खुद इसके रास्‍ते बताता है. बस आपको कुछ आसान से स्‍टेप फॉलो करने होंगे और कुछ डॉक्‍यूमेंट अपने साथ रखना होगा.

ये भी पढ़ें:-  Cyber Fraud: ई-चालान का मैसेज आते ही लिंक पर तुरंत नहीं करें क्लिक, पहले करें ये काम

आयकर नियम के अनुसार, कंपनियों के लिए हर साल 15 जून से पहले फॉर्म 16 जारी करना अनिवार्य होता है. वहीं, इनकम टैक्‍स रिटर्न भरने की डेडलाइन 31 जुलाई होती है. जाहिर है कि इन 45 दिनों के भीतर ही करोड़ों नौकरीपेशा को अपना रिटर्न भरने की जद्दोजहद करनी पड़ती है. ऐसे में अगर आपके पास बिना फॉर्म 16 के ही ITR भरने की सुविधा हो तो 15 जून तक इंतजार भी नहीं करना होगा, जब तक आपके दूसरे साथी ITR भरने की बाट जोह रहे होंगे, तब तक आपके पास रिटर्न का पैसा भी वापस आ जाएगा. अब हम आपको बताते हैं कि कैसे बिना फॉर्म 16 के ITR भरा जा सकता है.

ये भी पढ़ें:-  Sarkari Naukri: आरपीएफ में कांस्टेबल और SI की 4660 वैकेंसी, आवेदन शुरू

क्‍या-क्‍या डॉक्‍यूमेंट चाहिए
बिना फॉर्म 16 के अपना आईटीआर भरने के लिए आपको कुछ जरूरी डॉक्‍यूमेंट की जरूरत होगी. इसमें फॉर्म 26 एएस और आपकी सैलरी स्लिप सबसे जरूरी है. दरअसल, फॉर्म 16 के दोनों पार्ट ए और बी में नियोक्‍ता की ओर से आपको मिलने वाली रकम और उस पर काटे गए टैक्‍स की जानकारी होती है और यही जानकारी आपको फॉर्म 26 एएस से भी मिल जाएगी.

कहां से डाउनलोड करें फॉर्म 26एएस
करदाता अपना फॉर्म 26एएस इन‍कम टैक्‍स विभाग की वेबसाइट या ऑथराइज बैंक की नेट बैंकिंग के जरिये डाउनलोड कर सकते हैं. आपका पैन बैंक खाते से लिंक है तो आसानी से फॉर्म 26एएस डाउनलोड किया जा सकता है. इसके अलावा आपकी सैलरी स्लिप में भी सभी तरह की कटौतियों का जिक्र होता है. इन दोनों के अलावा आपके निवेश व डिडक्‍शन से जुड़े कागजात होने चाहिए.

ये भी पढ़ें:-  PM Mudra Yojana के तहत मिलेगा दोगुना Loan! लोकसभा चुनाव से पहले BJP Manifesto में हुई घोषणा

कैसे भरें अपना आईटीआर
फॉर्म 26एएस और सैलरी स्लिप के जरिये रिटर्न भरते समय आपके पास अतिरिक्‍त इनकम, एचआरए, 80सी, 80डी जैसी कटौतियों का भी ब्‍योरा होना चाहिए. इस तरह आप यह मिलान कर लीजिए कि जो रकम आपके फॉर्म 26एएस में दिखाई दे रही है, अगर आपकी कुल छूट और टैक्‍स देनदारी की रकम भी उतनी ही है तो आराम से इनकम टैक्‍स रिटर्न भरा जा सकता है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top