All for Joomla All for Webmasters
समाचार

दुबई हवाई अड्डे पर पानी भरने से उड़ानें बाधित, 16 और 17 अप्रैल के वैध टिकट धारकों को दी जा रही है तारीख बदलने की छूट

Dubai Airport Rainfall: दुबई में भारी बारिश होने से हवाई अड्डे पर पानी भरने से इंडिया की फ्लाइट्स कैंसिल करनी पड़ी हैं. लेकिन 16 और 17 अप्रैल को यात्रा करने वाले वैध टिकट धारकों को डेट चेंज करने की सहूलियत दी जा रही है.

दुनिया के सबसे व्यस्त हवाई अड्डों में शामिल दुबई हवाई अड्डे पर भारी बारिश के कारण पानी भरने से भारत से दुबई की उड़ानें काफी हद तक बाधित हो गई हैं.

ये भी पढ़ेंलोन बांटने वाली ऐप्स से सावधान, झट से पता लगाएं ऐप सही है या फिर ठगों का गिरोह

देश के अलग-अलग शहरों से दुबई के लिए हफ्ते में 72 उड़ानों का संचालन करने वाली एयर इंडिया ने बुधवार को अपनी उड़ान सेवाएं कैंसिल कर दी.

एयर इंडिया के प्रवक्ता ने कहा कि दुबई में प्रतिकूल मौसम की वजह से उसे मंगलवार और बुधवार को खाड़ी देश से आने-जाने वाली उड़ानें कैंसिल करनी पड़ी हैं.

प्रवक्ता ने कहा कि हम प्रभावित यात्रियों को अगले कुछ दिनों में फिर से उड़ानों में शामिल कर जल्द-से-जल्द रास्ते पर लाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. हम 16 और 17 तारीख के वैध टिकट वाले यात्रियों को एक बार तारीख बदलने की छूट भी दे रहे हैं.

ये भी पढ़ें : गुरुवार रात ऑनलाइन-ऑफलाइन ट्रेन रिजर्वेशन और इंक्‍वायरी सब बंद रहेगा, पहले निपटा लें काम

इस बीच, एक अधिकारी ने बताया कि बुधवार को दिल्ली हवाई अड्डे से दुबई के लिए 10 उड़ानें कैंसिल कर दी गईं जबकि दुबई से राष्ट्रीय राजधानी आने वाली नौ उड़ानें कैंसिल कर दी गईं. कैंसिल की गई उड़ानों के बारे में तुरंत ब्योरा नहीं मिल पाया है.

बता दें, दुबई के मीडिया कार्यालय ने एक बयान में कहा, संयुक्त अरब अमीरात ने 1949 में शुरू होने के बाद से सबसे भारी बारिश का अनुभव किया. सरकारी डब्ल्यूएएम समाचार एजेंसी ने बारिश को “एक ऐतिहासिक मौसम घटना” करार दिया. पूरे संयुक्त अरब अमीरात में देखी गई व्यापक वर्षा का श्रेय क्लाउड सीडिंग सहित विभिन्न कारकों को दिया जा रहा है.

डीएक्सबी के लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक, हवाईअड्डा डिपार्चर और अराइवल वाली सीमित उड़ानों के साथ काम कर रहा है. अब टर्मिनल 1 से संचालित होने वाली एयरलाइनों की आने वाली उड़ानें फिर से शुरू हो गई हैं.

ये भी पढ़ें : BOB World App Scam: जानिए आखिर क्या है ये स्कैम, जिसे Bank Of Baroda के ही कर्मचारियों ने मिलकर दिया था अंजाम!

गौरतलब है कि बारिश के कारण निवासियों में अफरा-तफरी मच गई क्योंकि पानी शहर के महंगे घरों में घुस गया और कुछ इमारतों के साथ भूमिगत कार पार्क भी बिजली के बिना रह गए.

Officenewz से ताजा अपडेट पाने के लिए हमारे Whatsapp चैनल को सब्स्क्राइब करें. यहां क्लिक करें और अपना मनपसंद अपडेट पाएं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top