All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

लोन बांटने वाली ऐप्स से सावधान, झट से पता लगाएं ऐप सही है या फिर ठगों का गिरोह

लोन लेने की जरूरत पड़े तो ऐसी ऐप्स से बचें, जो आसानी से लोन बांटने के दावे करती हैं. कुछ ऐप्स जाली भी हो सकती हैं. यदि आप ऐसी किसी ऐप के हत्थे चढ़ गए तो पैसा मिलना तो दूर, जो जेब में होगा, वह भी लुट जाएगा. ये टिप्स आपको बचाएंगे.

ये भी पढ़ें : गुरुवार रात ऑनलाइन-ऑफलाइन ट्रेन रिजर्वेशन और इंक्‍वायरी सब बंद रहेगा, पहले निपटा लें काम

नई दिल्ली. डिजिटल क्रांति ने पैसे के लेन-देन को पूरी तरह बदल दिया है. आजकल तो फोन के जरिये ही पेमेंट भेजी जा सकती है और प्राप्त भी की जा सकती है. हर सर्विस के लिए ऐप है. ऐसे में कुछ ऐप्स लोन बांटने का दावा भी करती हैं. मगर जरूरी नहीं कि हर दावा करने वाली ऐप सही ही हो. इनमें से कुछ फर्जी भी हो सकती हैं और आपको चूना लगा सकती हैं. यदि आप भी किसी ऐप के जरिए लोन लेने के बारे में सोच रहे हैं तो आपको सतर्क रहना होगा.

ऐप के माध्यम से सीधे बैंक में पैसा पहुंचाने का दावा करने वाली किसी भी ऐप से लोन लेने से पहले आपको कुछ बिंदुओं की जांच कर लेनी चाहिए. आज हम आपको 5 ऐसे पॉइन्ट्स बता रहे हैं, जो काफी यूजफुल हैं. यदि आपने लोन लेने के दौरान इन बातों का ध्यान रखा तो एक बात यकीन से कह सकते हैं कि आप ठगे नहीं जाएंगे.

1. RBI के नियम
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने ऋण अथवा लोन को लेकर कुछ रेगुलेशन तय की हैं. किसी भी ऐप से लोन लेने से पहले आपको इसकी वेबसाइट पर जांच लेना चाहिए कि क्या वह आरबीआई के नियमों पर खरी उतरती है या नहीं. आरबीआई के मुताबिक, लोन ऐप्स या तो बैंक/NBFC के साथ रेगुलेटेड एन्टीटी (RE) होनी चाहिए या फिर इनमें से किसी एक के साथ पार्टनर हों. आपको यह देख लेना चाहिए कि वह ऐप किस बैंक या एनबीएफसी के साथ लिंक्ड है.

2. KYC प्रोसेस का न होना
जो ऐप्स सही होंगी, वे बिना नो योर कस्टमर (KYC) के लोन नहीं दे सकतीं. वे यूजर को वेरिफाई करने के लिए सबसे पहले केवाईसी प्रोसेस को फॉलो करेंगी. केवाईसी प्रोसेस काफी लम्बा और थकाऊ होता है.

ये भी पढ़ें : BOB World App Scam: जानिए आखिर क्या है ये स्कैम, जिसे Bank Of Baroda के ही कर्मचारियों ने मिलकर दिया था अंजाम!

ऐसे में आपको इत्मिनान से इसे पूरा करना चाहिए. मगर छल करने वाली ऐप्स पर यह प्रोसेस नहीं मिलेगा. वे बिना किसी जांच के आपको लोन देने के दावे कर रही होंगी. यदि KYC प्रोसेस को छोड़कर आगे बढ़ने की बात की जा रही है तो आपको सतर्क रहना चाहिए.

3. लोन एग्रीमेंट
लोन देने वाला एक वैध ऐप हमेशा आपको एक लोन एग्रीमेंट देता है. इस एग्रीमेंट में आपके ऋण के विवरण, जैसे कि प्रोसेसिंग शुल्क, ब्याज दर, और चुकाने का शेड्यूल शामिल होता है. ऋण समझौता (Loan agreement) प्रदान न करने वाले ऐप पर आपको सतर्क होना चाहिए. एक फॉर्मल कॉन्ट्रैक्ट मांगें और अगर वह न दिया जाए तो आगे की प्रक्रिया में न पड़ें. ऐसे ऐप्स, जो ऋण समझौता नहीं देते हैं, उनके जाली होने की संभावना है.

4. एडवांस पेमेंट की मांग
अनैतिक लेडिंग ऐप्स अकसर उधारकर्ताओं से ऋण मंजूरी के लिए पहले ही शुल्क या अग्रिम भुगतान करने को कहते हैं. हालांकि ऐसा करना नियमों के विरुद्ध है. ऐसे अनुरोधों का सामना करते समय सावधानी बरतें, क्योंकि यहां उनकी मंशा आपके पैसे हड़पने की है, न कि आपको लोन देने की. वैध ऋण देने वालों के पास पारदर्शी फी-स्ट्रक्चर होता है और वे ऋण मंजूरी से पहले भुगतान की मांग नहीं करते.

5. ऑनलाइन रिव्यू
प्ले स्टोर, गूगल और फेसबुक जैसे प्लेटफॉर्म पर यूजर्स द्वारा किए गए रिव्यू जरूर देख लें. यूजर्स के अनुभवों के बारे में जानकारी पाने का सबसे अच्छा साधन यह है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जाकर देखें कि लोग उसके बारे में क्या बात कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें : 1 अक्‍टूबर से बदल जाएगा कर्ज लेने का तरीका! RBI ने बढ़ा दी बैंकों की जिम्‍मेदारी, ग्राहक पर क्‍या असर?

कई नकारात्मक प्रतिक्रियाएं और चेतावनियां एक जाली ऐप के संकेत हो सकती हैं. हमेशा सकारात्मक समीक्षाओं और मजबूत प्रतिष्ठा वाले ऐप्स को प्राथमिकता देना ही बेहतर है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top