All for Joomla All for Webmasters
टेक

Private Mention Feature: WhatsApp पर अपने खास लोगों के लिए अब लगा सकेंगे Status, जल्द आ रहा ये धमाकेदार फीचर

वॉट्सऐप अपने कस्टमर्स के लिए अक्सर नए फीचर्स लाता रहता है। इन फीचर्स की मदद से कंपनी अपने यूजर्स को बेहतर एक्सपीरियंस देने का प्रयास करते हैं। नई जानकारी सामने आई है कि कंपनी एक नए फीचर पर काम कर रही है जिसकी मदद से आप अपने स्टेटस अपडेट को प्राइवेटली मेंशन कर सकते हैं। आइये इसके बारे में जानते हैं।

ये भी पढ़ें– HDFC बैंक शेयरधारकों के लिए खुश होने वाली खबर, बहुत सह लिया घाटा, अब इस भाव से आएगी तेजी, जानिए नया टारगेट

 टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। वॉट्सऐप के भारत के साथ-साथ दुनिया भर में हजारों यूजर्स है, जो अपने सगे संबंधियों और परिवार वालो के साथ बातचीत करने में मददगार होगा। कंपनी समय-समय पर अपने यजर्स के लिए नए फीचर्स लाता रहता है। इसी सिलसिले को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने एक नए फीचर की टेस्टिंग कर रही है, जो यूजर्स को अपने स्टेटस अपडेट में खास कॉन्टेक्ट का प्राइवेटली जोड़ने में मदद करेगा।

इससे प्लेटफॉर्म पर पर्सनलाइज्ड इंटरैक्शन में बढ़ोतरी होगी। इससे यूजर्स एक्सपीरियंस बेहतर होता है, जो आपको अपने स्टेटस अपडेट में प्राइवेटली टैग करने की अनुमति देता है। आइये इनके बारे में जानते हैं।

ये भी पढ़ें– LIC को अडानी के शेयरों में निवेश पर हुआ 59% मुनाफा, 1 साल में 22378 करोड़ रुपये बढ़ी दौलत

रिपोर्ट में मिलेगा जानकारी

  • वॉट्सऐप के अपकमिंग फीचर्स की जानकारी देने वाली वेबसाइट WABetaInfo ने अपने साइट पर इस नए फीचर की जानकारी देता है।
  • यूजर्स को सीधे उनके स्टेटस अपडेट में खास कॉन्टेक्ट को टैग करने में सक्षम होंगे। ऐसा करने के बाद टैग लोगों को एक डेडिकेटेड नोटिफिकेशन जाएगी। इससे अपडेट के बारे में तुरंत जागरूकता होगी।
  • यह सुविधा यूजर्स की प्राइवेसी बनाए रखती है, क्योंकि इसमे आपको स्टेटस केवल उन लोगों को ही दिखाई देगा, जिसे उसके साथ जोड़ जाएगा।
  • इसके अलावा स्टेटस अपडेट को म्यूट करने से यूजर्स को म्यूट किए गए कॉन्टेक्ट से नोटिफिकेशन नहीं जाएगा।

ये भी पढ़ें– HDFC बैंक शेयरधारकों के लिए खुश होने वाली खबर, बहुत सह लिया घाटा, अब इस भाव से आएगी तेजी, जानिए नया टारगेट

क्यों खास है फीचर

  • इसकी मदद से स्टेटस अपडेट में कॉन्टेक्ट के साथ प्राइवेटली शेयर कर सकते हैं। उपयोगकर्ताओं को अपने दोस्तों के साथ बेहतर इंटरैक्शन को बढ़ावा देती है।
  • इससे आपको अपने खास पलों को अपने खास लोगों के साथ शेयर करने में मदद मिलती है।
Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top