All for Joomla All for Webmasters
समाचार

Optical Illusion: तस्वीर में छिपे ‘3 अंतर’ को 30 सेकंड में खोज कर दीजिए अपनी होशियारी का सबूत

ऑप्टिकल इल्यूजन तस्वीर में छिपी चुनौतियों को सुलझाने का एक टेस्ट होता है जिसमें न सिर्फ दिमाग को तेजी से काम करने की ट्रेनिंग मिलती है बल्कि ऑब्जरवेशन स्किल्स भी बेहतर होते हैं। अगर आप भी मानते हैं कि आपकी तेज आंखों से कुछ छिप नहीं सकता है तो आज का यह चैलेंज सिर्फ आप ही के लिए है। आइए इसे हल करके दे दीजिए अपनी होशियारी का सबूत।

लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Optical Illusion: दिमाग को तेज और एक्टिव बनाने के लिए ऑप्टिकल इल्यूजन काफी मजेदार गेम होता है। इस चैलेंज में हम आपके सामने आज एक ऐसी तस्वीर लेकर आए हैं, जो आपके भी पसीने छुड़ा कर रख देगी। अगर आपका दिमाग भी चीजों की बारीकी को पकड़ लेता है, तो इसका सही जवाब खोजने में आपको ज्यादा समय भी नहीं लगेगा। आइए देख लीजिए आज का दिलचस्प चैलेंज।

ये भी पढ़ें– Gold Price Today: इजरायल-ईरान वॉर से और गरमाएगा सोना, कीमतों में तेजी की उम्मीद… कहां तक जाएगा 10 ग्राम का भाव?

30 सेकंड में ढूंढिए ‘3 अंतर’

आज का यह चैलेंज आपके लिए काफी मजेदार रहने वाला है। इसका जवाब खोजने में आपको मजा तो आएगा, लेकिन ये बात भी पक्की है कि इसमें कई लोगों को मुश्किल का सामना भी करना पड़ सकता है। आज के चैलेंज में आपके सामने एक लड़की की दो तस्वीर हैं, जो अपनी बकरी के साथ दिखाई दे रही है।

पहली नजर में देखने में ये दोनों तस्वीरें भले ही एक जैसी दिखाई दें, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी, कि इनमें एक-दो नहीं, बल्कि पूरे 3 फर्क छिपे हुए हैं और इन्हीं को , 30 सेकंड में ढूंढना आपका आज का चैलेंज है। देख लीजिए ध्यान से दोनों तस्वीर। आपका समय शुरू होता है अब। 30, 29, 28… 10, 9, 8, 7, 6, 5, 4, 3, 2 और 1. बस अब रुक जाइए।

आप दिए गए वक्त में ढूंढ पाए, इस तस्वीर में छिपे तीन तो बहुत-बहुत बधाई। अगर आप नहीं जान पाए, इसका जवाब तो भी कोई बात नहीं, हम आपको यहां इसका सही जवाब भी बताएंगे।

ये भी पढ़ें– हिंदुस्तान जिंक बनी दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी चांदी उत्पादक कंपनी, शेयरों में आया जोरदार उछाल

ये रहे ‘3 अंतर’

यहां नीचे दी गई तस्वीर में आप इस ऑप्टिकल इल्यूजन का जवाब देख सकते हैं।

ये भी पढ़ें : गुरुवार रात ऑनलाइन-ऑफलाइन ट्रेन रिजर्वेशन और इंक्‍वायरी सब बंद रहेगा, पहले निपटा लें काम

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top