All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

Gold Price Today: इजरायल-ईरान वॉर से और गरमाएगा सोना, कीमतों में तेजी की उम्मीद… कहां तक जाएगा 10 ग्राम का भाव?

gold

Gold-Silver Price Today, 19 April: आज शुरुआती कारोबार में गोल्ड की कीमतों में तेजी देखने को मिल रही थी, लेकिन 10 बजे के बाद गोल्ड की कीमतों में गिरावट देखने को मिल रही है.

ये भी पढ़ें– हिंदुस्तान जिंक बनी दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी चांदी उत्पादक कंपनी, शेयरों में आया जोरदार उछाल

आज मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोने का भाव मामूली गिरावट के साथ ट्रेड कर रहा है. गिरावट के बाद भी गोल्ड की कीमत 72000 के पार ही है. वहीं, ग्लोबल मार्केट में सोने के भाव में सुस्ती देखने को मिल रही है. इसी का असर घरेलू बाजार पर दिख रहा है. 

HDFC सिक्योरिटीज के कमोडिटी और करेंसी प्रमुख अनुज गुप्ता ने कहा है कि मिडिल ईस्ट में भू-राजनीतिक तनाव बढ़ने के बाद सोने की कीमतें बढ़ रही हैं. तेहरान में इज़राइल के मिसाइल हमले के बाद मध्य पूर्व में तनाव बढ़ गया है, जिससे ईरान-इज़राइल युद्ध को बढ़ावा मिला है.”

सोने में हल्की गिरावट

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर दिन में 10.30 बजे के करीब गोल्ड का भाव 0.06 फीसदी की गिरावट के साथ 72636 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है. इसके अलावा निफ्टी इंडेक्स 0.11 फीसदी की गिरावट के साथ 83179 रुपये प्रति किलोग्राम पर है. 

ग्लोबल मार्केट में सोने-चांदी का भाव

ग्लोबल मार्केट की बात करें तो यहां पर सोने-चांदी की कीमतों में नरमी देखने को मिल रही है.

ये भी पढ़ें– जोमैटो ने की लार्ज ऑर्डर फ्लीट की शुरुआत, अब कस्टमर एक साथ कर सकेंगे 50 लोगों के खाने का ऑर्डर

कॉमेक्स पर सोना 2,394 डॉलर प्रति औंस के लेवल पर है. वहीं, कल गोल्ड क्लोजिंग की बात की जाए तो वह 2,398 डॉलर रही थी. वहीं, कॉमेक्स पर चांदी का भाव 28.31 डॉलर के भाव पर खुल और इसकी पिछली क्लोजिंग 28.38 डॉलर थी. 

गोल्डमैन सैक्स का क्या है अनुमान?

ग्लोबल फर्म गोल्डमैन सैक्स की रिपोर्ट के मुताबिक, इस साल के आखिर तक गोल्ड का भाव 2700 डॉलर प्रति औंस के भी पार निकल सकता है. वहीं, पहले यह अनुमान 2300 डॉलर प्रति औंस था. वहीं, कुछ एक्सपर्ट मान रहे हैं कि ग्लोबल मार्केट में गोल्ड का भावल 3000 डॉलर प्रति औंस का लेवल भी टच कर सकता है. 

इजरायल-ईरान वॉर का गोल्ड पर असर

इजरायल-ईरान वॉर का असर गोल्ड की कीमतों पर देखने को मिलेगा. माना जा रहा है कि भविष्य की अस्थिरता को देखते हुए सोने में निवेश बढ़ेगा. डिमांड ज्यादा होने से सप्लाई पूरी करना मुश्किल हो सकता है और ऐसे में कीमतों को बढ़ना काफी स्वभाविक है. गोल्ड को हमेशा से ही एक सेफ इन्वेस्टमेंट ऑप्शन माना जाता है.

ये भी पढ़ें– RBI ने पेमेंट ‘एग्रीगेटर’ के लिए बनाए नए नियम, 1 अगस्त 2025 से कार्ड से जुड़ी कोई जानकारी नहीं रखे जाने का प्रस्ताव

जब भी देश में वॉर की स्थिति होती है तो ऐसे में सोने के भाव हमेशा बढ़ते ही हैं. गोल्ड सेफ निवेश की वजह से बढ़ जाता है. वॉर की कंडीशन में लोन गोल्ड में बड़े लेवल पर निवेश करने लगते हैं. स्टॉक मार्केट इस स्थिति में क्रैश हो सकता है, लेकिन सोने के भाव बढ़ेंगे ही. 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top