All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

Gold Rate: ईरान-इजराइल के बीच तनाव घटने असर, सोना और चांदी के भाव में रिकॉर्ड स्तर की गिरावट; जानें कीमत

gold

ईरान-इजराइल के बीच तनाव घटने से सोना और चांदी के भाव में रिकॉर्ड स्तर की गिरावट दर्ज की गई. सोने के भाव में 450 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट आई.

ये भी पढ़ें– इन चार सेक्‍टर में बढ़ा र‍िलायंस का दबदबा, 1 लाख करोड़ के पार मुनाफे वाली पहली कंपनी

Gold Rate: ईरान और इजराइल के बीच युद्ध की आशंका जताई गई थी, लेकिन दोनों देशों के बीच तनाव घट गया है. इसका असर सोने चांदी के भाव में देखने को मिल रहा है. तनाव घटने के बीच कमजोर वैश्विक रुख होने के कारण राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोना और चांदी की कीमतें रिकॉर्ड स्तर से नीचे आ गई. सोने के भाव में 450 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट आई.

एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने कहा कि वैश्विक बाजारों में कमजोर रुख के कारण दिल्ली में सोना 450 रुपये की गिरावट के साथ 73,650 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ. शुक्रवार को सोना 74,100 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. इसी तरह चांदी की कीमत भी 1,100 रुपये लुढ़ककर 85,500 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई. इसका पिछला बंद भाव 86,600 रुपये प्रति किलोग्राम था.

एचडीएफसी सिक्योरिटीज में वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) सौमिल गांधी ने कहा, ‘‘दिल्ली के बाजारों में सोने की हाजिर कीमत (24 कैरेट) 73,650 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा.

ये भी पढ़ें– महिलाओं के लिए सवाल: घर खरीदना Vs किराए पर रहना, कौन सा ऑप्शन बेस्ट, एक्सपर्ट की सलाह से लें फैसला

यह पिछले बंद भाव से 450 रुपये कम है.’’ अंतरराष्ट्रीय बाजार कॉमेक्स (जिंस बाजार) में हाजिर सोना 2,365 डॉलर प्रति औंस पर रहा जो पिछले बंद भाव से 26 डॉलर नीचे है.

पश्चिम एशिया में भू-राजनीतिक तनाव कम होने के बाद सुरक्षित-संपत्ति की मांग कम होने से सोमवार को सोने का कारोबार कमजोर रुख के साथ शुरू हुआ. सौमिल गांधी ने कहा कि इसके अलावा, अमेरिकी डॉलर और बॉन्ड प्रतिफल में वृद्धि के साथ-साथ वर्ष 2024 में फेडरल रिजर्व की ब्याज दर में कटौती की उम्मीद कम होने से कीमती धातु की कीमतों पर असर पड़ा. चांदी भी गिरावट के साथ 27.95 डॉलर प्रति औंस पर रही. पिछले सत्र में यह 28.66 डॉलर प्रति औंस पर रही थी.

इस बीच, एमसीएक्स के वायदा कारोबार में सोना 888 रुपये गिरकर 71,918 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. सबसे अधिक कारोबार वाला जून अनुबंध दिन के कारोबार में 71,704 रुपये प्रति 10 ग्राम के न्यूनतम स्तर पर पहुंच गया.

ये भी पढ़ें– Petrol-Diesel Price: 23 अप्रैल को जारी हुए पेट्रोल-डीजल के नए रेट, क्या बढ़ गए दाम? करें चेक

इसके अलावा, मई डिलिवरी के लिए चांदी अनुबंध भी 1,785 रुपये की गिरावट के साथ 81,722 रुपये प्रति किलोग्राम पर रहा.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top