नई दिल्ली. देश में कॉम्पैक्ट सेडान कारों की लोकप्रियता दिन ब दिन बढ़ती जा रही है. ये कार सेगमेंट ग्राहकों को ख़ासा पसंद आ रहा है. देश की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स इस महीने ग्राहकों के लिए अपनी कॉम्पैक्ट सेडान कार टाटा Tigor पर ख़ास ऑफर पेश कर रही है. इस ऑफर के तहत कंपनी ग्राहकों को इस कार पर आकर्षक मासिक किश्त (EMI) पेश कर रही है. अगर आप टाटा की इस कॉम्पैक्ट सेडान कार को लेने की सोच रहे हैं तो, यहां आप इस ऑफर और कार की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
कंपनी ने टाटा Tigor पर दिए जाने वाले ऑफर की जानकारी को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर सांझा किया है. जहां ग्राहक इस कार को मात्र 4,111 रुपये की मासिक किश्त (EMI) पर खरीद सकते हैं. टाटा ने अपनी इस कार को IMPACT 2.0 डिजाइन लैंग्वेज पर तैयार किया है. टाटा Tigor कुल 6 वैरिएंट्स में आती है, जिसमे XE, XM, XZ, XZ+, XMA और XZA+ वेरिएंट शामिल है. इस कार को NCAP ग्लोबल क्रैश टेस्ट में 4 स्टार की रेटिंग प्राप्त है. इस कार में कंपनी ने नए डिज़ाइन के बंपर और फ्रंट ग्रिल शामिल किये हैं. कीमत की बात करें तो, इस कार की शुरुआती कीमत 5.64 लाख रुपये है, जो 7.81 लाख रूपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तक जाती है.
टाटा ने इस कार में 1.2 लीटर की क्षमता का 3 सिलिंडर युक्त पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया है, जो 113Nm का टॉर्क और 86PS की पावर जेनरेट करता है. ये कार इंजन 5 स्पीड मैनुअल और AMT गियरबॉक्स के साथ आता है.
फीचर्स के तौर पर इस कार में 7 इंच का ट्च स्क्रिन इंफोटेंमेंट सिस्टम और पुश स्टार्ट/स्टॉप बटन शामिल हैं. इसके इंफोटेंमेंट सिस्टम को एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कार प्ले के साथ जोड़ा जा सकता है. सेफ्टी का इस कार में ख़ासा ध्यान दिया गया है. जिसके लिए इसमें डुअल फ्रंट एयरबैग, स्पीड अलर्ट, सीट बेल्ट रिमाइंडर, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD), एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) और रियर पार्किंग सेंसर शामिल किये गए हैं. ये सभी सेफ्टी फीचर्स इस कार में बतौर स्टैंडर्ड शामिल हैं. टाटा की ये कार भारतीय बाज़ारों में मारुती Dzire और होंडा Amaze जैसी कारों को मुख्य रूप से टक्कर देती है.