All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

यह बैंक दे रहा बचत खाते पर हर महीने ब्याज, 1 करोड़ की ये सुविधा भी फ्री, साथ में मुफ्त चेकबुक समेत अन्य बेनेफिट्स

bank

ई दिल्ली. अगर आप बचत खाते (Savings account) पर हर महीने ब्याज पाना (Earn interest) चाहते हैं तो आपके पास शानदार मौका है. जहां आप बचत खाते (Savings account)पर न सिर्फ हर महीने ब्याज मिलेगा बल्कि कई सुविधाएं भी फ्री में मिलेंगी. दरअसल, निजी क्षेत्र के अग्रणी बैंक IDFC फर्स्ट बैंक (IDFC First Bank) यह सुविधा दे रहा है. बैंकिंग सेक्टर में IDFC फर्स्ट बैंक ने कई सेवाएं पहली बार पेश की हैं. बैंक बचत खाते पर हर महीने ब्याज देगा. इतना ही नहीं बैंक अपने ग्राहकों को ब्याज पर ब्याज भी दे रहा है. बता दें कि आईडीएफसी फर्स्ट बैंक ने इस नए नियम को 1 जुलाई से ही लागू कर दिया है.

ज्यादातर बैंक ग्राहकों को हर तिमाही पर ब्याज देते हैं. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के नियमों के मुताबिक बैंक मासिक आधार पर ब्याज क्रेडिट करने के लिए स्वतंत्र हैं. केंद्रीय बैंक की ओर से इसको लेकर कोई बाध्यता नहीं है.

आप भी खोल सकते हैं खाता
IDFC First Bank में अकाउंट को आप घर बैठे भी ऑनलाइन खोल सकते हैं. इस दौरान बैंक अकाउंट खुलवाने की सारी औपचारिकता ऑनलाइन ही पूरा कर लिया जाता है. आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के सेविंग अकाउंट पर 6 लाख रुपये की परचेज लिमिट दी जा रही है. साथ ही एटीएम से रोजाना 2 लाख तक का पैसा निकालने की सुविधा भी मिलती है.

बैंक दे रहा 5 फीसदी तक ब्याज
आईडीएफसी फर्स्ट बैंक अपने खाताधारकों को एक साल के दौरान अधिकतम 5 फीसदी के दर से ब्याज मुहैया कराती है. ब्याज की दर अकाउंट में जमा रकम के आधार पर तय होती है. बता दें कि ज्यादातर बैंक बचत खाता पर अभी 3% ब्याज दे रहे हैं. IDFC फर्स्ट बैंक 1 लाख रुपए तक की जमा पर 4% ब्याज देता है, वहीं, 1 से 10 लाख रुपए की जमा पर 4.5% और 10 लाख से ज्यादा की जमा पर 5% ब्याज दे रहा है.

ATM की फ्री सुविधा
IDFC फर्स्ट बैंक की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, यदि कोई ग्राहक बैंक के ATM के क्रेडिट कार्ड से पैसा निकालते हैं तो यह 48 दिनों तक फ्री सर्विस मिलेंगी. यानी जब तक क्रेडिट कार्ड के पेमेंट की तारीख है, तब तक बैंक कोई चार्ज नहीं लेगा. बैंक ने कहा है कि क्रेडिट कार्ड के उपयोग पर वह महीने का 0.75 से 2.99% का ब्याज लेगा.

1 करोड़ की इंश्योरेंस फ्री
आईडीएफसी फर्स्ट बैंक अपने अकाउंट होल्डर को एक करोड़ की बीमा फ्री में उपलब्ध कराता है. अगर अकाउंट होल्डर की मृत्यु विमान हादसे में होती है तो नॉमिनी को एक करोड़ रुपये की राशि मिलती है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top