प्राइवेट सेक्टर के फेडरल बैंक ने बचत खाताधारकों को खुशखबरी दी है। दरअसल, बैंक ने डिपॉजिट पर ब्याज दर बढ़ा दी है। इसका फायदा उन ग्राहकों को होगा, जिन्होंने बैंक में पैसे जमा कर रखे हैं। बैंक की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक नई दरें 6 अगस्त, 2022 से प्रभावी हैं।
फेडरल बैंक की ब्याज दरें: 5 करोड़ रुपये या उससे कम के बचत खाते पर फेडरल बैंक की ब्याज दर 3 फीसदी है। वहीं, 5 करोड़ रुपये और उससे अधिक की बचत बैंक जमाओं पर बैंक द्वारा दी जाने वाली ब्याज दर, 1 लाख रुपये तक की राशियों के लिए आरबीआई द्वारा निर्धारित रेपो दर से 2.40 कम होगी। वहीं, आरबीआई द्वारा निर्धारित रेपो दर से 1.15 प्रतिशत कम होगी।
ये भी पढ़ें- SBI से जुड़े लोग इसका रखें ध्यान, बैंक को इस मामले में लगा झटका
आपको बता दें कि रिजर्व बैंक ने शुक्रवार को रेपो रेट को 50 आधार अंकों से बढ़ाकर 5.40 प्रतिशत कर दिया, जो मई के बाद से लगातार तीसरी वृद्धि है। 04 मई, 2022 को आरबीआई ने रेपो दर में 40 बीपीएस की वृद्धि की।