जिला कलेक्टर आशीष सिंह व एसपी सत्येंद्र कुमार शुक्ल के निर्देशन में खाद्य सुरक्षा प्रशासन अधिकारी व पुलिस बल द्वारा शहर में एक बड़ी मिलावटखोरी का भंडाफोड़ किया है.टीम को सूचना मिली थी कि शहर के व्यापारी अनिल भावसर द्वारा हींग व्यापारी हींग में स्टार्च, गोंद व अन्य सामग्री मिला रहा है.
राहुल राठौड़/उज्जैन: मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में बुधवार देर रात बड़ी छापामार कार्रवाई हुई.जिला कलेक्टर आशीष सिंह व एसपी सत्येंद्र कुमार शुक्ल के निर्देशन में खाद्य सुरक्षा प्रशासन अधिकारी व पुलिस बल द्वारा शहर में एक बड़ी मिलावटखोरी का भंडाफोड़ किया है.टीम को सूचना मिली थी कि शहर के व्यापारी अनिल भावसर द्वारा हींग व्यापारी हींग में स्टार्च, गोंद व अन्य सामग्री मिला रहा है. उसके निवास पर बने गोडाउन में अधिक मात्रा में नकली हींग बनाई जा रही है.
जब टीम मौके पर पहुंची तो वहां पाया गया कि बिना लाइसेंस के धंधा चल रहा है. मौके से लगभग 585 किलो हींग जब्त कर सैंपल लेब भेजी गई, जिसकी कीमत साढ़े 14 लाख रुपए बताई जा रही है. अगर लेब से सैंपल रिपोर्ट गड़बड़ आती है तो व्यापारी पर बड़ी कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल अनिल के गोदाम को सील कर दिया गया है. इस कार्रवाई में खाद्य सुरक्षा अधिकारी बसंत दत्त शर्मा ,बीएस देवलिया प्रभुलाल डोडियार एवं पुलिस बल की मुख्य भूमिका रही.
सीएसपी पल्लवी शुक्ला ने अधिक जानकारी देते हुए कहा कि एन्टी माफिया अभियान के तहत मिलावट खोरों के विरुद्ध कार्रवाई जारी है. उसी को लेकर सूचना मिली थी कि भावसार के यहां भारी मात्रा में नकली हींग बनाई जा रही है. मौके पर कार्रवाई के दौरान नकली हींग बनाने का जखीरा भी मिला है. ये हींग लिक्विड, कंपाउंड व मिक्स्ड फॉर्म में मिली है. तैल, घासलेट के डिब्बे, स्टार्च, गोंद, लकड़ी का चुरा व अन्य सामग्री मिली है. सीएसपी शुक्ला ने बताया कि व्यापारी के पास स्टोरेज और मैन्यूफैक्चर का लाइसेंस भी नहीं है.