Indian Railways: दीपावली और छठ जैसे त्योहार नजदीक आ गए हैं। लोग अपने घरों के लिए रवाना होने लगे हैं। ऐसे में रेलवे ने भी यात्रियों के लिए स्पेशल ट्रेन शुरू की है। अब छठ के बाद जब लोग फिर, मुंबई, दिल्ली, पुणे जैसे शहरों के लिए वापस लौटेंगे, तो रेलवे ने चार जोड़ी स्पेशल ट्रेन की चलाने की घोषणा की है।
पूर्व मध्य रेलवे (East Central Railways) ने छठ महापर्व के बाद यात्रियों की सुविधा के लिए पटना, बरौनी और दरभंगा से दिल्ली, मुंबई और पुणे के बीच चार जोड़ी यानी 8 स्पेशल ट्रेन चलाएगा। इस बात की जानाकरी पूर्व मध्य रेल के CPRO राजेश कुमार ने दी है।
कुमार ने बताया कि ट्रेन नंबर 03377/03378 पटना-आनंद विहार टर्मिनस-पटना, 03381/03382 पटना-पुणे-पटना, 05297/05298 बरौनी-लोकमान्य तिलक टर्मिनस-बरौनी और 05577/05578 दरभंगा-दिल्ली-दरभंगा समेत कुल 04 जोड़ी छठ स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी। इन स्पेशल ट्रेनों के सभी कोच में रिजर्वेशन कराया जा सकेगा।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ट्रेन नंबर 05297 बरौनी जं.-लोकमान्य तिलक टर्मिनस छठ स्पेशल ट्रेन 13 नवंबर 2021 को बरौनी जं. से शाम 4.30 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस के लिए रवाना होगी। यह ट्रेन समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर छपरा समेत कई स्टेशनों पर रुकते हुए सुबह 10.00 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी।
ट्रेन नंबर 05298 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-बरौनी जं. छठ स्पेशल ट्रेन 15 नवंबर को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से दोपहर 12.15 बजे बरौनी जं. के लिए चलेगी। यह ट्रेन हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर स्टेशन पर रुकते हुए 5.00 बजे बरौनी जं. पहुंच जाएगी। इस स्पेशल ट्रेन में AC सेकेंड के 2, AC थ्री के 10 और जनरल 8 कोच होंगे।
ट्रेन नंबर 03377 पटना-आनंद विहार टर्मिनस छठ स्पेशल ट्रेन 13 नवंबर और 16 नवंबर को पटना से आनंद विहार टर्मिनस के लिए रवाना होगी। पटना से यह ट्रेन रात 10.30 बजे चलेगी। यह ट्रेन दानापुर, आरा, बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय, प्रयागराज जंक्शन, कानपुर स्टेशनों पर रुकेगी और शाम 5 बजे आनंद विहार टर्मिनस पहुंचेगी।
ट्रेन नंबर 05577 दरभंगा-दिल्ली छठ स्पेशल ट्रेन 13 नवंबर और 16 नवंबर को दरभंगा से दिल्ली के लिए चलेगी। दरभंगा से यह स्पेशल ट्रेन रात 9.30 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, सोनपुर, छपरा, सीवान स्टेशनों पर रुकेगी और अगले रात 10.40 बजे दिल्ली पहुंचेगी।
ट्रेन नंबर 05578 दिल्ली-दरभंगा छठ स्पेशल ट्रेन 15 नवंबर और 18 नवंबर को दिल्ली से दरभंगा के लिए चलेगी। दिल्ली से ये स्पेशल ट्रेन 00.30 बजे दरभंगा के लिए रवाना होगी। यह ट्रेन सीवान, छपरा, सोनपुर, हाजीपुर,मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर रुकते हुए 23.45 बजे दरभंगा पहुंचेगी।