All for Joomla All for Webmasters
हिमाचल प्रदेश

Himachal Weather Update: सूखी ठंड से मिलेगी राहत, दो दिन बर्फबारी होने की संभावना के साथ छह जिलों में अलर्ट

snowfall_in_himachal

Himachal Weather Update, हिमाचल प्रदेश में मौसम सूखी ठंड से राहत देने वाला है। मौसम विभाग ने दो और तीन दिसंबर को प्रदेश में बर्फबारी की संभावना जताई है। मौसम विभाग की ओर से जारी किए गए ताजा पूर्वानुमान के अनुसार दो और तीन दिसंबर को आंधी व तूफान को लेकर छह जिलों कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला, सोलन व सिरमौर में यलो अलर्ट जारी किया है। पहली दिसंबर से मौसम के करवट बदलने की संभावना जताई गई है। बर्फबारी से प्रदेश के पर्यटन स्थलों में पर्यटकों की आमद बढ़ेगी और इससे पर्यटन कारोबार और बढ़ेगा।

मौसम विभाग के अनुसार आगामी दो दिनों के दौरान बादल छाए रहेंगे और हवाओं के चलने की संभावना है। इससे अधिकतम तापमान के साथ न्यूनतम तापमान में और गिरावट आने की संभावना बन रही है। रविवार को प्रदेश में शिमला सहित कई स्थानों पर हल्के बादल छाए रहे। इस कारण न्यूनतम तापमान के साथ अधिकतम तापमान में भी गिरावट आई है। न्यूनतम तापमान में करीब एक डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई है।

राज्य में तापमान की स्थिति

  • शहर, न्यूनतम, अधिकतम
  • शिमला, 6.5, 16.1
  • सुंदरनगर, 3.0, 22.7
  • भुंतर, 3.0, 22.4
  • कल्पा, – 0.7, 12.4
  • धर्मशाला, 8.2, 18.4
  • ऊना, 8.0, 24.7
  • नाहन, 12.9, 21.1
  • केलंग, -4.0, 9.3
  • पालमपुर, 6.2, 17.6
  • सोलन, 4.5, 23.0
  • मनाली, 1.6, 14.6
Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top