All for Joomla All for Webmasters
हिमाचल प्रदेश

कांगड़ा पुलिस ने इंटरनेट मीडिया के माध्‍यम से लोगों को यातायात सुरक्षा के प्रति किया जागरूक, पोस्ट को मिल रहे कमेंट

facebook

धर्मशाला, जागरण संवाददाता। कांगड़ा पुलिस अधीक्षक ने इंटरनेट मीडिया पर यातायात सुरक्षा को लेकर एक पोस्ट शेयर की है। जिसमें वाहन को धीमें चलाने का संदेश दिया गया है। पोस्ट में बेहतर पोस्टर बनाकर लिखा है वाहन धीमें चलाएं, अपना कीमती जीवन बचाएं। साथ ही रोड चिन्ह व पुलिस जवान का फोटो भी लगा है और पुलिस विभाग का लोगो भी लगा है। इस पोस्ट को बहुत से लोगों ने शेयर किया है और लाइक भी किया है, जबकि अधिकतर लोगों ने कमेंट करके अपने विचार भी लिखे हैं।

किसान विज्ञान हिमाचल चंद्रकात ने इस पर कमेंट किया है कि यह फार्मुला सरकारी गाड़ियों पर भी लागू हो अच्छा रहेगा। हर रोज देखने में आता है कि सरकारी ड्राइवर, गलत तरफ से ओवरटेक करके आगे दौड़ जाते हैं, जिससे हादसों का खतरा अधिक रहता है। इसी पोस्ट पर भवारना की बबली शर्मा ने कामेंट किया है कि भवारना में दाएं व बाएं दोनों तरफ वाहन खड़ा रहते हैं, जिससे कभी भी दुर्घटना हो सकती है और वाहन चालकों को भी परेशानी होती है, इस तरह भी पुलिस कुछ एक्शन करे। अभिनव भाटिया नितिका चौधरी बबली शर्मा, लेखराज शर्मा, गुमन्न शरमा, विजय ठाकुर सिंह साहब ने इस जागरूकता वाली पोस्ट के लिए पुलिस विभाग व पुलिस अधीक्षक का आभार व्यक्त किया है। वहीं एक साथी वरुण बामन ने पुलिस से ऐसे लोगों के खिलाफ भी शिकंजा कसने की मांग कर दी है जो लोग नशा बेच कर बच्चों का भविष्य तबाह कर रहे हैं।

रोड साइड पार्किंग की बड़ी चुनौती

रोड साइड पार्किंग एक बड़ी चुनौती पुलिस के लिए बन रही है और यह चुनौती परेशान भी कर रही है। इससे निपटने केलिए पुलिस चालान तो करती है, लेकिन यह समस्या कम नहीं हो रही है। ऐसे में कई जगह सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं। उधर, पुलिस अधीक्षक खुशहाल शर्मा ने बताया कि सभी थाना व चौकी प्रभारियों को अपने अपने क्षेत्रों में यातायात व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त रखने के लिए निर्देश दिए हैं।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top