All for Joomla All for Webmasters
मध्य प्रदेश

MP News: मध्य प्रदेश में सता रही है गर्मी, इंदौर में तालाब के जलस्तर को बढ़ाने के लिए नगर निगम ने बनाई है यह योजना

Indore News : इंदौर नगर निगम आयुक्त ने बताया कि जिस तरह से गर्मी में पानी का जलस्तर कम हो रहा है. वह कहीं ना कहीं चिंता का विषय है. इसे दूर करने के लिए सिरपुर तालाब के नजदीकी एसटीपीयू बनाया जाएगा. 

इंदौर: देश भर में गर्मी (Heat) अपने तेवर दिखा रही है. वही मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के कई शहर गर्मी की गर्म हवाओं (Heat Wave) के थपेड़ों से झुलस रहे हैं. वही इंदौर (Indore) में भी अप्रैल (April) में ही गर्मी अपने पुराने रिकार्ड तोड़ती हुई नजर आ रही है. शहर में इन दिनों मई-जून (May-June) जैसी गर्मी देखने को मिल रही है. वही करीब 40 लाख की आबादी वाले शहर इंदौर में अब तालाबों (Ponds) का जलस्तर (Water Lavel) कम हो रहा है. इससे आमजनता को पानी कम मिल पा रहा है. जिसे देख सिरपुर तालाब पर एसटीपीयू (Sewage Treatment Plant Unit) बनाया जाएगा.

इंदौर शहर का सबसे बड़ा तालाब

दरअसल इंदौर के सबसे बड़े सिरपुर तालाब को लेकर निगम लगातार काम कर रहा है. इसी कड़ी में निगम आयुक्त प्रतिभा पाल ने बताया कि जिस तरह से गर्मी में पानी का जलस्तर कम हो रहा है. वह कहीं ना कहीं चिंता का विषय है. और इसी चिंता को दूर करने के उद्देश्य से आने वाले समय में नगर निगम द्वारा 20 एमएलडी पानी को एकत्रित करने उद्देश्य से सिरपुर तालाब के नजदीकी एसटीपीयू बनाया जाएगा. 

इस प्लांट के जरिए सीवर के पानी को साफ कर सिरपुर तालाब में छोड़ दिया जाएगा. वह पानी सिरपुर तालाब की जलस्तर को बनाए रखने में काफी सहायता देगा. इससे आने वाले समय में पानी की कमी को पूरा किया जा सकेगा.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top