All for Joomla All for Webmasters
धर्म

Chandra Grahan 2022: वैशाख पूर्णिमा के दिन लगेगा चंद्र ग्रहण, जानें क्यों कहा जा रहा है इसे ब्लड मून

Blood Moon 2022: 30 अप्रैल को सूर्य ग्रहण के ठीक 15 दिन बाद चंद्र ग्रहण लगने जा रहा है. इस बाद चंद्र ग्रहण 16 मई के दिन पड़ रहा है. इस दिन वैशाख की पूर्णिमा तिथि भी है. मान्यता है कि चंद्र ग्रहण हमेशा पूर्णिमा के दिन ही लगता है. इस बार लगने वाला ग्रहण पूर्ण चंद्र ग्रहण होगा. इतना ही नहीं, इस दिन चंद्रमा लाल रंग में दिखाई देगा. इसलिए इसे ब्लड मून के नाम से भी जाना जाता है. आइए जानते हैं ब्लड मून कहां और कब दिखाई देगा. 

यहां दिखेगा ब्लड मून

16 मई को पड़ने वाला चंद्र ग्रहण इस बार 15 मई की रात 10 बजकर 28 मिनट पर शुरू होकर 16 मई को 1 बजकर 55 मिनट तक रहेगा. इस बार का चंद्र ग्रहण दुनिया भर के कई हिस्सों में दिखाई देगा, लेकिन भारत में इसके दृश्य नहीं दिखाई देंगे. 16 मई को लगने जा रहा चंद्र ग्रहण दक्षिण अमेरिका और उत्तरी अमेरिका के पूर्वी भाग में देखा जा सकेगा. वहीं, यूरोप और अफ्रीका के कुछ भागों में भी इसे देखा जा सकता है. 

जानें क्या है ब्लड मून

वैज्ञानिकों के अनुसार जब चंद्र ग्रहण पर चंद्रमा पर पूर्ण ग्रहण लगता है, तो इसे ब्लड मून कहा जाता है. इसमें चंद्रमा पूरे लाल रंग का होता है. यह एक खगोलीय घटना होती है. बता दें कि चंद्र ग्रहण तब लगता है जब सूर्य और चंद्रमा के बीच मे पृथ्वी आ जाती है और उसकी छाया चंद्रमा की रोशनी में बाधा उत्पन्न करती है. जब चंद्रमा पृथ्वी के पास पहुंचता है तो उसका रंग गहरे लाल रंग का हो जाता है. इसे ब्लड मून कहा जाता है. 

जानें चंद्र ग्रहण 2022 का सूतक काल

कहा जा रहा है कि साल का पहला चंद्र ग्रहण जो कि 16 मई को लगने जा रहा है, भारत में दिखाई नहीं देगा. और भारत में चंद्र ग्रहण दिखाई न देने के कारण इसका सूतक काल भी मान्य न हो.  वैसे बता दें कि चंद्र ग्रहण के समय 9 घंटे पहले से ही सूतक काल शुरू हो जाता है. बता दें कि चंद्र ग्रहण हमेशा पूर्णिमा के दिन होता है और सूर्य ग्रहण अमावस्या के दिन होता है.  

इस राशि के जातकों के लिए शुभ होगा ग्रहण

जब भी कोई ग्रह अपनी दशा में परिवर्तन करता है, तो उसका प्रभाव व्यक्ति के जीवन पर देखने को मिलते हैं. इसलिए चंद्र ग्रहण के भी शुभ और अशुभ प्रभाव व्यक्ति के जीवन पर देखने को मिलेंगे. 16 मई को लगने जा रहा चंद्र ग्रहण मेष, सिंह और धनु राशि को लोगों के लिए विशेष फलदायी साबित होगा. इन राशि के जातकों के रुके हुए सभी कार्य सफल होंगे. नए बिजनेस में सफलता के योग बन रहे हैं. नए नौकरी के प्रस्ताव आ सकते हैं. 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top