All for Joomla All for Webmasters
लाइफस्टाइल

Hair Care Tips: हर्बल वाटर की मदद से पाएं काले और घने बाल, इस तरह से करें इस्तेमाल

Hair Tips: जैसे जैसे उम्र बढ़ती है, वैसे वैसे बाल भी सफेद (white hair) होने लगते हैं. लेकिन गौर फरमाने के बात यह है की पहले लोगों के बाल बढ़ती उम्र की वजह से सफेद होते थे लेकिन आज कल यह समस्या हम छोटे बच्चों में भी देखते हैं. कम उम्र के लोगों के बाल भी सफ़ेद होने लगे हैं देखा जाये तो इसके कारण कई हैं जैसे की गलत खान पान, लाइफस्टाइल (Lifestyle) , बालों के लिए केमिकल्स वाले प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करना आदि. इन्ही कारणों की वजह से आपके बाल उम्र से पहले ही सफेद होने लगते है. ऐसे में सफेद बालों (white hair) की समस्या को दूर करने के लिए आप हर्बल वाटर का इस्तेमाल कर सकते हैं यह आपके बालों को पोषण देगा साथ ही साथ घना और काला बनाने में भी सहायता करेगा. 

बाल धोने के लिए इन हर्बल वाटर का करें इस्तेमाल

नारियल पानी (Coconut Water)
आप अपने बालों को काला बनाने के लिए नारियल पानी का इस्तेमाल कर सकते हैं. नारियल पानी में एंटी ऑक्सीडेंट पाए जाते हैं जिसके कारण यह आपके बालों व स्कैल्प को लाभ पहुंचाता है. डैमेज वह वाइट हेयर की प्रॉब्लम्स को भी यह दूर करने में सहायता करता है. आपके बालों को मुलायम और रेशमी बनाने में भी काफी फायदेमंद होता है. इसका इस्तेमाल करने के लिए एक नारियल ले और उसका पानी निकाल लें और बालों को शैम्पू करने के बाद उस पानी से धो लें. ऐसा करने से आपके बालों की खोई हुई शाइन वापस आ जाएगी.

रीठा (Reetha) और आंवला (Gooseberry) का पानी

रीठा और आंवला को बालों के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है. यह आपके बालों को असमय सफेद होने से भी रोकता है. साथ ही साथ रूसी वह बाल झड़ने की समस्या को भी दूर करता है. इसके इस्तेमाल के लिए आप रात को पानी में रीठा और आंवला को भिगो दे. अगले दिन इस पानी की मदद से अपने बालों को धो लें.ऐसा करने से आपके सफेद बाल भी काले हो जाएंगे.

प्याज सिर्फ आपके हेयर ग्रोथ (hair growth) को ही अच्छा नहीं करता साथ ही साथ यह आपके बालों को भी काला करने में मदद करता है. इसके इस्तेमाल के लिए आप प्याज का रस निकाल लें. इसमें थोड़ा सामान्य पानी मिला लें. इसकी मदद से अपने बालों को साफ करें. 

ब्लैक टी (Black Tea)

ब्लैक टी एक हर्बल तरकीब है जो कि बालों को वाइट होने से रोकती  है. इसके लिए आप एक कप ब्लैक टी तैयार करें. अब पानी को छान लें और इसे ठंडा होने दें. शैंपू करने के बाद अपने बालों पर कंडीशनर (conditioner) के रूप में इसे इस्तेमाल करें.  यह आपके बालों को स्टाइल और डार्क करने में मदद करेगा.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top