All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

Share Market Today: शेयर बाजार सपाट, लेकिन FIIs लगातार डाल रहे हैं पैसा

share_market

सुबह 9:17 बजे सेंसेक्स 67.55 अंक यानी 0.11 फीसदी की हल्की बढ़त के साथ 59909.76 के स्तर पर नजर आ रहा है. वहीं निफ्टी 22.40 अंक यानी 0.13 फीसदी बढ़कर 17847.70 के स्तर पर नजर आ रहा है. इसी समय तक निफ्टी के 50 शेयरों में से 44 में बढ़त थी तो 22 शेयर लाल निशान में थे.

ये भी पढ़ें215 करोड़ के वसूली केस में ED ने बनाया जैकलीन फर्नांडिस को आरोपी, एक्ट्रेस की बढ़ीं मुश्किलें

नई दिल्ली. आज बुधवार को बाजार की शुरुआत लगभग सपाट हुई है. सुबह 9:17 बजे सेंसेक्स 67.55 अंक यानी 0.11 फीसदी की हल्की बढ़त के साथ 59909.76 के स्तर पर नजर आ रहा है. वहीं निफ्टी 22.40 अंक यानी 0.13 फीसदी बढ़कर 17847.70 के स्तर पर नजर आ रहा है. इसी समय तक निफ्टी के 50 शेयरों में से 44 में बढ़त थी तो 22 शेयर लाल निशान में थे.

प्री-ओपनिंग में बाजार थोड़ा उछाल दिखा रहा था. निफ्टी में लगभग 43 अंकों की बढ़त थी और यह 17868 पर थी, जबकि बैंक निफ्टी को 111 अंक की बढ़त के साथ 39351 के स्तर पर देखा गया. सेंसेक्स 95.84 अंक यानी 0.16 फीसदी की बढ़त के साथ 59,938.05 के स्तर पर था. 16 अगस्त को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 1376.84 करोड़ रुपए की खरीदारी की. वहीं, इस दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 136.24 करोड़ रुपए की बिकवाली की.

Nifty के लिए की सपोर्ट और रजिस्टेंस लेवल
निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 17780 और उसके बाद दूसरा सपोर्ट 17734 पर स्थित है. अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 17855 फिर 17884 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है. इसी निफ्टी बैंक के लिए पहला सपोर्ट 39091 और उसके बाद दूसरा सपोर्ट 38943 पर स्थित है. अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 39416 फिर 39593पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है.

ये भी पढ़ें रेलवे ने आज कैंसिल की 142 ट्रेनें, स्टेशन जानें से पहले यहां चेक कर लें लिस्ट

यदि ऐसा हुआ तो 18500 भी दूर नहीं!
HDFC Securities के नागराज शेट्टी का कहना है कि निफ्टी अब 17850-17900 के स्तर के आसपास डाउन स्लोपिंग ट्रेंडलाइन के अहम ओवरहेड रजिस्टेंस के आसपास नजर आ रहा है. ये एक पॉजिटिव संकेत है और इससे संकेत मिलता है कि जल्दी ही निफ्टी इस बाधा को तोड़ कर ऊपर जाता नजर आ सकता है. अगर निफ्टी 17900-18000 पर स्थिति बाधा को पार कर लेता है तो नियर टर्म में ये हमें 18500-18600 तक जाता दिख सकता है. वहीं नीचे की तरफ निफ्टी के 17650 पर पहला सपोर्ट दिख रहा है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top