All for Joomla All for Webmasters
लाइफस्टाइल

Diwali Rangoli Design 2022: इस दिवाली घर पर बनाएं ट्रेंडी और खूबसूरत रंगोली, यहां देखें डिजाइन

Diwali Rangoli Design 2022: दिवाली के दिन घरों में रंगोली बनाई जाती है और कहते हैं कि इससे मां लक्ष्मी प्रसन्न होकर आपके घर में प्रवेश करती हैं.

Diwali Rangoli Design 2022: दिवाली के मौके पर हर तरफ रौनक और लाइटों को जगमग नजर आती है और इस बार दिवाली के लिए बाजार लगभग सज गए हैं. दिवाली में अब कुछ ही दिन बाकी हैं और (Diwali 2022 Date And Timing) लोगों ने जोर-शोर से दिवाली की सजावट के लिए तैयारी शुरू कर दी है. इस साल 24 अक्टूबर को दिपावली का त्योहार मनाया जाएगा और इस दिन रंगोली बनाने की भी परंपरा है. कहते हैं कि मां लक्ष्मी को रंगोली बेहद ही प्रिय है और (Latest Rangoli Design) दिवाली के दिन रंगोली बनाकर मां लक्ष्मी का स्वागत किया जाता है.

बनाएं आसान रंगोली

दिवाली के मौके पर आप कम समय में आसान रंगोली बना सकते हैं. रंगोली का यह डिजाइन दिखने में तो खूबसूरत है ही, बल्कि बनाने में भी काफी आसान है. 

स्‍वास्तिक चिह्न रंगोली

आप चाहें तो घर के बाहर या फिर अंदर स्‍वास्तिक चिह्न वाली रंगोली भी बना सकते हैं. अच्छी बात यह है कि इस रंगोली को रंग और फूलों दोनों का उपयोग कर बनाया जाता है.

फूलों की रंगोली

दिवाली पर लोग रंग और फूल दोनों से रंगोली बनाई जाती है. फूलों की रंगोली दिखने में काफी ट्रेंडी और आकर्षक लगती है. खास बात है कि इससे पूरा घर खूशबू से महक जाता है.

वास्तु के हिसाब से रंगोली

मान्यता है कि वास्तु के हिसाब से भी रंगोली बनाना काफी लाभदायक होता है. रंगोली बनाते समय घर के द्वार की दिशा का भी ध्यान रखना चाहिए. रंगोली में केमिकल रंगोली की जगह आटा, चावल, हल्दी, कुमकुम, फूल-पत्तियों के प्राकृतिक रंगों से बनानी चाहिए.

यूनिक डिजाइन वाली रंगोली

आप चाहें तो इस बार रंगोली पर यूनिक डिजाइन वाली रंगोली बना सकते हैं. जिसे देखकर हर कोई आपकी तारीफ करेगा.

क्रिएटिव ​रंगोली डिजाइन

मेहंदी की तरह ही रंगोली में भी क्रि​एटिविटी की जा सकती है जिसे देखकर हर कोई हैरान रह जाएगा.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top