All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

Aadhaar card: नवजात बच्चों का ऐसे बनेगा Baal Aadhaar Card, इन डॉक्यूमेंट्स की पड़ेगी जरूरत

Apply For Baal Aadhaar Card: भारत में आधार कार्ड आज के दौर में एक जरूरी दस्तावेज है. आइए जानते हैं कि किस तरह से 5 साल से कम उम्र के बच्चों का आधार कार्ड बनवाया जा सकता है.

Baal Aadhaar Card Online Apply: भारत में आधार कार्ड की जरूरत को देखते हुए भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) नवजात बच्चों का भी आधार कार्ड जारी करता है. यह एक जरूरी दस्तावेज है. जिसका इस्तेमाल स्कूल में एडमिशन कराने से लेकर बैंक में खाता खुलवाने तक किया जाता है. आधार कार्ड न होने पर बच्चों को कई सरकारी सुविधाओं वंचित होना पड़ सकता है. भारत सरकार 5 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए नीले रंग का बाल आधार कार्ड जारी करती है. आइए जानते हैं इसे कैसे बनवाया जा सकता है?

ये भी पढ़ें- Indian Railways: वैष्‍णो देवी जाने वालों को रेलवे की सौगात, सिर्फ 2845 में करें दर्शन, रहने की सुविधा होगी फ्री

आधार केंद्र या आंगनवाड़ी पर बनेगा कार्ड

देश के कई अस्पतालों में यह सुविधा पहले से मौजूद है, जब बच्चे पैदा होते हैं तभी उनका आधार कार्ड बन जाता है. अगर आप अपने बच्चे का आधार कार्ड बनाने से चुक गए हैं तो अपने नजदीकी आधार केंद्र या आंगनवाड़ी में जा कर बच्चें का कार्ड बनवा सकते हैं. यहां जाकर आप आधार के लिए ऑनलाइन भी अप्लाई कर सकते हैं.  बच्चे का आधार बनाने के लिए आपको एक एनरॉलमेंट फॉर्म भरना पड़ेगा. इसके साथ कुछ पेपर्स की जरूरत पड़ेगी. UIDAI 5 साल से कम उम्र के बच्चों का आवेदन पत्र प्राप्त होने के बाद नीले रंग का बाल आधार कार्ड आपको प्रदान करता है. यह कार्ड पांच साल के लिए वैध होता है. इसके बाद इसे अपडेट कराना पड़ता है.

ये भी पढ़ें- Aadhar Link: UIDAI ने आधार को लेकर किया लोगों को अलर्ट, ये काम नहीं किया तो अटक जाएंगे कई काम!

ऐसे बनता है कार्ड

आधार कार्ड मूल रूप से किसी व्यक्ति के बायो-मेट्रिक्स (फिंगरप्रिंट) और आईरिस (रेटिना स्कैन) को स्कैन करके 12 अंकों की विशिष्ट पहचान संख्या प्रदान करता है, लेकिन नवजात बच्चे या 5 साल से कम उम्र के बच्चे के उंगलियों के निशान और आईरिस पूरी तरह से विकसित नहीं होते हैं, इसलिए UIDAI ने बच्चों के लिए बाल आधार कार्ड ऑनलाइन पंजीकरण फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरू की है. 

बाल आधार कार्ड के लिए जरूरी दस्तावेज 

इसके लिए आपको बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र या मान्यता प्राप्त स्कूल की आईडी या फोटो आईडी चाहिए लेकिन अगर ये नहीं है तो माता-पिता में से किसी एक के आधार कार्ड की जरूरत पड़ेगी.  

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top