All for Joomla All for Webmasters
टेक

अरे गजब! 10 हजार रुपये वाली Calling Smartwatch मिल रही सिर्फ 2 हजार में, डिजाइन चकाचक और फीचर्स जबरदस्त

Calling Smartwatch Under 2k: मार्केट में दो ऐसी स्मार्टवॉच लॉन्च हुई हैं, जो धांसू फीचर्स के साथ आती है. उसमें से एक की कीमत तो 10 हजार रुपये है, लेकिन ऑफर में सिर्फ 2,199 रुपये में मिल रही है. आइए जानते हैं मस्टर्ड रॉक (Mustard Rock) और मस्टर्ड टेंपो (Mustard Tempo) की कीमत और फीचर्स…

ये भी पढ़ेंSBI, HDFC Bank या ICICI Bank में कौन दे रहा है एफडी पर ज्‍यादा ब्‍याज, कहां मिलेगा ज्‍यादा फायदा?

Mustard Rock And Mustard Tempo Launch: पॉपुलर लाइफस्टाइल ब्रांड मसटर्ड (Mustard) ने दो नए वियरेबल्स को लॉन्च कर दिया है, जिसका नाम मस्टर्ड रॉक (Mustard Rock) और मस्टर्ड टेंपो (Mustard Tempo) है. दोनों स्मार्टवॉच काफी प्रीमियम लुक में आती हैं और एक्टिव लाइफस्टाइल के लिए परफेक्ट है. नए वियरेबल्स में 120 से अधिक स्पोर्ट्स मोड, एक सप्ताह की बैटरी लाइफ और क्रिस्प डिस्प्ले है. आइए जानते हैं मस्टर्ड रॉक (Mustard Rock) और मस्टर्ड टेंपो (Mustard Tempo) की कीमत और फीचर्स…

Mustard Rock And Mustard Tempo Price In India

Mustard Rock और Mustard Tempo 1 साल की वारंटी के साथ आती हैं और बाजार में क्रमशः 2,199 रुपये और 1,399 रुपये के इंट्रोडक्टरी ऑफर पर उपलब्ध हैं. वैसे बता दें Mustard Rock की कीमत 9,999 रुपये और Mustard Tempo की कीमत 3,999 रुपये है. लेकिन ऑफर में फिलहाल वॉच सस्ती में मिल रही हैं. यूजर इन डिवाइस को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट, Amazon.in, Flipkart.com और पूरे भारत में अन्य प्रमुख ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर से खरीद सकते हैं.

Mustard Tempo Specifications

Mustard Tempo एक प्रीमियम लुक वाली स्मार्टवॉच है जो 1.69-इंच के स्क्वेयर डिस्प्ले के साथ आती है. यह स्मूद यूज़र इंटरफेस और रोटेटिंग क्राउन के साथ आती है. लाईटवेट एलॉय से बनी बॉडी और स्किन के अनुकूल कलरफुल सिलिकॉन स्ट्रैप्स के साथ टेम्पो आपके हर आउटफिट के साथ खूब जंचेगी. 100 से अधिक कस्टमाइजेबल क्लाउड-बेस्ड मल्टी-वॉच फेसे के साथ यह स्मार्टवॉच प्रीमियम लुक देती है. बेहतरीन लुक वाले डायल के नीचे कुछ हेल्थ और मोशन सेंसर हैं, जो दिन भर आपकी सेहत और फिटनैस का ख्याल रखेंगे. स्लीप मॉनिटर, ड्रिंक मॉनिटर, पेडोमीटर, सीडेंटरी रिमाइंडर, मेंस्ट्रुएशन ट्रैकर, एसपीओ2 ट्रैकर, हार्ट रेट मॉनिटर ऐसे ही कुछ कुछ सेंसर हैं. इसके अलावा यह स्मार्टवॉच स्टेप्स, डिस्टेन्स और बर्न्ट कैलोरी को काउंट करती है, ऑनबोर्ड गायरो सेंसर्स और 120 से अधिक स्पोर्ट्स मोड्स आपको फिट रहने में मदद करते हैं. इसकी मदद से आप वॉकिंग, रनिंग, साइक्लिंग, बैडमिंटन, फुटबॉल आदि सभी को ट्रैक कर सकते हैं.

Mustard Rock Specifications

Mustard Rock,Mustard Tempo से एक कदम और आगे है. बोल्ड, टिकाऊ, लाईटवेट और स्लीक एलॉय डायल,  1.81-इंच का एचडी डिस्प्ले, क्रिस्प और स्मूद यूज़र इंटरफेस के साथ इस वॉच को रोटेटिंग क्राउन से भी कंट्रोल किया जा सकता है. वे लोग जो दिन भर काम में व्यस्त रहते हैं, उनके यह बहुत काम आने वाली है क्योंकि ब्लूटूथ कॉलिंग फीचर के साथ इसके हाई-डेफिनेशन माईक और स्पीकर से आप आसानी से अपने कॉल सुन सकते हैं. अगर आपको स्मार्ट असिस्टेन्ट की ज़रूरत है तो इसका ऑनबोर्ड एआई वॉइस असिस्टेन्ट आपकी मदद के लिए तैयार है. आप मौसम के अपडेट्स चैक कर सकते हैं, क्रिकेट स्कोर जान सकते हैं, रिमांइडर सेट कर सकते हैं और ट्रैफिक के बारे में जानकारी पा सकते हैं. 

ये भी पढ़ें – दिवाली से पहले सस्‍ता घर खरीदने का मौका! बैंक ऑफ इंडिया ने घटाया होम लोन पर ब्‍याज, अब कितना देना होगा?

पानी में नहीं होंगी खराब

मस्टर्ड रॉक (Mustard Rock) और मस्टर्ड टेंपो (Mustard Tempo) आईपी68 एनक्लोजर के साथ पानी, पसीने और धूल से सुरक्षित रहती हैं, तो आप मौसम की चिंता किए बिना इन्हें पहन कर बाहर जा सकते हैं. दोनों स्मार्टवॉच 280mAh बैटरी, यूएसबी मैग्नेटिक चार्जिंग के साथ आती हैं. इनकी बैटरी पूरी तरह से इस्तेमाल करने पर 7 दिनों तक तथा स्टैंडबाय मोड में 30 दिनों तक चलती है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top