All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

Diwali Offers : बड़े ज्‍वैलरी ब्रांड दे रहे बंपर डिस्‍काउंट, दिवाली-धनतेरस पर कहां मिल रहा सस्‍ते गहने खरीदने का मौका?

gold

इस धनतेरस या दिवाली पर अगर आप भी सस्‍ते गहने खरीदने की तलाश में हैं तो यह खबर बहुत काम की है. देश के कई बड़े ज्‍वैलरी ब्रांड त्‍योहारों पर खास ऑफर पेश कर रहे हैं. पीसी ज्‍वैलर्स, तनिष्‍क जैसे भरोसेमंद ब्रांड से गहने खरीदने पर गुणवत्‍ता की गारंटी के साथ कैशबैक और ऑफर का भी लाभ मिल रहा है.

ये भी पढ़ें दिवाली पर काजू, किशमिश सहित कई ड्राई फ्रूट्स हुए महंगे, लेकिन आप ऐसे खरीद सकते हैं सस्ती दरों पर ये सारे Dry fruits

नई दिल्‍ली. आप भी त्‍योहारों की तैयारियों में लगे होंगे और खरीदारी की लिस्‍ट भी तैयार कर चुके होंगे. देशभर में कल और परसों यानी 22 और 23 अक्‍तूबर को धनतेरस का त्‍योहार मनाया जाएगा और इस दिन हर कोई सोना और सोने के आभूषण खरीदना चाहेगा. अगर आप भी सोने के आभूषण खरीदने की तैयारी में हैं तो यह खबर आपके काफी काम की है. देश के कई बड़े ज्‍वैलरी ब्रांड त्‍योहारों पर छूट और डिस्‍काउंट का ऑफर दे रहे हैं.

पीसी ज्वैलर (PC Jeweller)
यह बड़ा ब्रांड त्‍योहारों पर खरीदारी के लिए हीरे, सोने और चांदी के गहनों व अन्‍य वस्‍तुओं पर मेकिंग चार्ज में 25 फीसदी तक छूट दे रहे हैं. इसके अलावा ग्राहक पुराने सोने के गहनों के वजन पर शून्‍य कटौती के साथ सिक्‍का बनाने पर 10 फीसदी की और छूट पा सकते हैं. ज्‍वैलर्स के अलावा आईसीआईसीआई बैंक के क्रेडिट कार्ड, एचएसबीसी बैंक के क्रेडिट कार्ड और कोटक बैंक के डेबिट कार्ड पर 5 हजार रुपये तक का कैशबैक भी मिल रहा है. साथ ही 26 अक्‍तूबर तक 1 लाख से 2.50 लाख तक की खरीद पर 5 हजार रुपये तक का सीधा कैशबैक दिया जा रहा है.

तनिष्क (Tanishq)
देश में ज्‍वैलरी के सबसे बड़े ब्रांड में शामिल तनिष्‍क ने भी त्‍योहारों पर खास ऑफर पेश किया है. यह ब्रांड सोने और हीरे के आभूषणों पर मेकिंग चार्ज में 20 फीसदी तक छूट दे रहा. इसके अलावा गोल्‍ड, पोल्‍की, ग्‍लास कुंदन और कलर स्‍टोन के गहनों पर भी 25 फीसदी तक छूट दी जा रही है. यह ऑफर भी 26 अक्‍तूबर तक है और इसे सिर्फ ऑनलाइन पोर्टल tanishq.co.in से लिया जा सकता है.

पीसी चंद्रा ज्‍वैलर्स (PC Chandra Jewellers)
यह ब्रांड दिवाली-धनतेरस के मौके पर धनवर्षा ऑफर मुहैया करा रहा है. इसके तहत ग्राहकों को मेकिंग चार्ज पर 25 फीसदी छूट और हीरे व अन्‍य रत्‍नों पर 12 फीसदी की सीधी छूट दी जा रही है. प्रति ग्राम सोने के आभूषण पर भी 125 फीसदी की छूट है, जिसका लाभ 23 अक्‍तूबर तक उठाया जा सकता है.

सेनको (Senco)
सेनको ने तो डायमंड ज्‍वैलरी पर मेकिंग चार्ज शून्‍य कर दिया है, जबकि चांदी के आइटम पर 15 फीसदी छूट दी जा रही है. सोने और प्‍लेटिनम के आभूषणों पर भी 25 फीसदी तक मेकिंग चार्ज में छूट मिल रही. अगर कोई ग्राहक 2 लाख या उससे ऊपर के आभूषण खरीदता है तो उसे 22 कैरेट का 1 ग्राम का सोने का सिक्‍का मिलेगा. कई बैंक भी यहां ऑफर दे रहे, जिसमें एसडीएफसी के डेबिट और क्रेडिट कार्ड पर 5 फीसदी कैशबैक मिल रहा. हालांकि, यह खरीदारी सिर्फ कंपनी के वेबसाइट से की जा सकती है और ऑफर 1 नवंबर तक खुला रहेगा.

ये भी पढ़ें – सुकन्या समृद्धि योजना के ये फायदे जान लेंगे तो आप भी कहेंगे बेस्ट स्कीम? तीन गुना मिलता है रिटर्न

जोयालुक्कास (Joyalukkas)
यह ब्रांड अनकट हीरे या 50 हजार रुपये से ज्‍यादा कीमत वाले गहने खरीदने पर 2 हजार रुपये का गिफ्ट वाउचर दे रहा है. अगर 10 हजार से ज्‍यादा के चांदी वाले आइटम खरीदते हैं तो आपको 500 रुपये का वाउचर मिलेगा. ऑफर 24 अक्‍तूबर तक खुला है और एसबीआई कार्ड से खरीदारी करने पर 5 फीसदी कैशबैक भी मिलेगा.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top