All for Joomla All for Webmasters
गैजेट्स

59,000 रुपये सस्ता हुआ Samsung का फ्लैगशिप फोन, मुफ्त मिलेगी गैलेक्सी वॉच 4, जानें कहां से करें शॉपिंग

अमेजन फ्लैगशिप स्मार्टफोन Samsung Galaxy S22 Ultra पर एक लिमिटेड पीरियड ऑफर की पेशकश कर रही है. इस डील में ग्राहक 59,000 रुपये की बचत के साथ Samsung Galaxy Watch 4 भी फ्री में घर ले जा सकते हैं.

ये भी पढ़ेंमैच्‍योरिटी पीरियड पूरा होने के बाद भी जारी रखा जा सकता है पीपीएफ अकाउंट, जानिए PPF Extension के नियम

नई दिल्ली. दिवाली और फेस्टिव सीजन के साथ-साथ स्मार्टफोन, स्मार्टवॉच और अन्य इलेक्ट्रोनिक सामान पर मिलने वाले डील्स भी खत्म हो गई हैं, लेकिन अगर आप अभी भी अपने स्मार्टफोन को अपग्रेड करने के लिए एक अच्छी डील का इंतजार कर रहे हैं, तो अब आपका इंतजार खत्म होने जा रहा है. दरअसल, हम आपको पूरे फेस्टिव सीजन की सबसे बेस्ट डील के बारे में बताने जा रहे हैं. इस डील में आप 59,000 रुपये की बचत कर सकते हैं.

बता दें कि Amazon फ्लैगशिप स्मार्टफोन Samsung Galaxy S22 Ultra पर एक लिमिटेड पीरियड ऑफर की पेशकश कर रही है. इस डील में ग्राहक 59,000 रुपये की बचत के साथ Samsung Galaxy Watch 4 भी फ्री में घर ले जा सकते हैं, तो चलिए अब आपको पूरी डील के बारे में बताते हैं.

क्या है ऑफर?
2022 के फ्लैगशिप सैमसंग गैलेक्सी S22 अल्ट्रा के 12GB + 256GB वेरिएंट की कीमत 1,61,998 है. अमेजन फोन पर आपको 36 प्रतिशत की छूट दे रही है, जिससे फोन की कीमत घटकर 1,0,2998 रह जाती है. इस तरह ग्राहक फोन पर सीधे 59,000 रुपये बचा सकते हैं. इतना ही नहीं कंपनी इस फ्लैगशिप फोन के साथ सैमसंग गैलेक्सी वॉच 4 ब्लूटूथ वर्जन भी फ्री में दे रही है. इस वॉच की कीमत 29, 999 रुपये है. इस तरह ग्राहक फोन खरीदने पर कुल 89,000 रुपये की बचत कर सकते हैं.

Galaxy S22 Ultra के स्पेसिफिकेशंस
सैमसंग गैलेक्सी S22 अल्ट्रा फोन में 6.8 इंच का डायनेमिक AMOLED 2X डिस्प्ले मिलता है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है. यह स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 चिपसेट से लैस है. यह फोन एंड्रॉयड 12/वनयूआई 5 आउट-ऑफ-बॉक्स पर काम करता है. इसके अलावा स्मार्टफोन में 5,000 एमएएच की दमदार बैटरी दी गई है.

ये भी पढ़ें– खुशखबरी! इस योजना के तहत सरकार किसानों को दे रही 90% सब्सिडी, जानें कैसे उठाएं लाभ?

108MP का कैमरा
स्मार्टफोन में ट्रिपल ट्रू कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 108MP का प्राइमरी कैमरा, 10MP का पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा, 10MP का टेलीफोटो कैमरा और 12MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा है. वहीं, फोन के फ्रंट में 40MP का सेल्फी कैमरा मिलता है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top