All for Joomla All for Webmasters
वित्त

LIC का जबरदस्‍त प्‍लान- 3 गुना से ज्‍यादा देगा रिटर्न, जानिए आपको कितना पैसा करना होगा निवेश

lic

अगर आप LIC में निवेश की प्‍लानिंग कर रहे हैं, तो LIC रेगुलर प्रीमियम यूनिट लिंक्ड प्लान, SIIP में पैसा लगा सकते हैं. इस प्‍लान में आपको सालाना 40 हजार रुपए सालाना जमा करना होगा.

निवेश के मामले में आजकल लोगों के पास तमाम विकल्‍प मौजूद हैं, लेकिन भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) की अहमयित और विश्‍वसनीयता आज भी लोगों के बीच कायम है. LIC समय-समय पर ऐसी तमाम स्‍कीम्‍स लेकर आता रहता है जो आपको गारंटीड रिटर्न देती हैं. अगर आप LIC में निवेश की प्‍लानिंग कर रहे हैं, तो LIC रेगुलर प्रीमियम यूनिट लिंक्ड प्लान, SIIP में पैसा लगा सकते हैं. इस प्‍लान में आपको सालाना 40 हजार रुपए सालाना 21 सालों तक जमा करना होगा. मैच्‍योरिटी पर आपको 3 गुना से ज्‍यादा रकम मिलेगी. जानिए इस प्‍लान के बारे में.

ये भी पढ़ेंSukanya Samriddhi Yojana: बेटियों के लिए सरकार की बड़ी योजना, मिनिमम 250 रुपये डिपॉजिट करने पर मिलेगा लाखों का फायदा, यहां जानें सबकुछ

क्‍या है SIIP

Systematic Investment Insurance Plan को SIIP कहा जाता है.  एलआईसी की SIIP प्‍लान में आपको 21 सालों तक प्रीमियम जमा करना होता है. आप अपनी सुविधा के अनुसार मासिक, तिमाही, छमाही और वार्षिक रूप से प्रीमियम जमा कर सकते हैं. अगर आप इसमें वार्षिक प्रीमियम का विकल्‍प चुनते हैं तो आपको 40000 रुपए सालाना जमा करना होगा. छमाही का विकल्‍प चुनने पर 22000 रुपए, तिमाही का विकल्‍प चुनने पर हर तीन महीने में 12000 रुपए और मासिक का विकल्‍प चुनने पर आपको 4000 रुपए मासिक रूप से जमा करने होंगे. तिमाही, छमाही और सालाना आधार पर प्रीमियम जमा करने के लिए 30 दिन का ग्रेस पीरियड और मासिक प्रीमियम के लिए 15 दिन का ग्रेस पीरियड मिलेगा.


ऐसे होगा 3 गुना से ज्‍यादा का मुनाफा

4000 रुपए मासिक रूप से 21 सालों तक जमा करने पर आपका कुल निवेश 10,08,000 रुपए का होगा. जबकि वार्षिक रूप से प्रीमियम देने पर आप 21 सालों में कुल 8,40,000 रुपए का निवेश करेंगे. 21 साल बाद मैच्‍योरिटी पर आपको निवेशित रकम के अलावा 34,92,000 रुपए यानी करीब 35 लाख रुपए का मुनाफा होगा, जो आपकी निवेश की गई रकम से तीन गुना से भी ज्‍यादा होगा.

ये भी पढ़ेंNational Pension System: इस वजह से फ्रीज हो सकता है आपका NPS अकाउंट, जानें दोबारा एक्टिवेट करने का तरीका


इंश्‍योरेंस भी होगा कवर

SIIP स्‍कीम के तहत आपको पॉलिसी पूरी होने तक निवेशकों को 4,80,000 का इंश्‍योरेंस कवर भी मिलता है.  आप इस पॉलिसी को ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरह से खरीद सकते हैं. इसके लिए किसी तरह के डीमेट अकाउंट की जरूरत नहीं होती है.  SIIP का लॉकइन पीरियड पांच साल का है. इसके बाद निवेशक इसे कभी भी सरेंडर कर सकते हैं. पांच साल के बाद इसमें किसी तरह का सरेंडर चार्ज नहीं लगता है. ध्‍यान रहे कि इसका औसत मैच्योरिटी अमाउंट NAV ग्रोथ रेट 15 फीसदी सालाना पर आधारित है. लेकिन फिर भी आप कहीं निवेश करने से पहले एक्‍सपर्ट की सलाह जरूर ले लें.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top