All for Joomla All for Webmasters
टेक

डॉक्टर का लिखा समझने में नहीं होगी दिक्कत, गूगल दे रही है इसका समाधान, जल्दी देखिए

google

मेडिकल पर्चे पर डॉक्टर की लिखावट समझने में हमेशा दिक्कत होती है, और अब इसका समाधान गूगल लाया है. गूगल ने AI की पेशकश की है, जिसके तहत डॉक्टर के पर्चे की लिखावट को समझा जा सकेगा.

ये भी पढ़ें–:Elon Musk ने ट्विटर पर कॉम्पिटीटर्स से कहा-हमारे प्लेटफॉर्म से निकल लो, फेसबुक, इंस्टा, मास्टोडॉन के सभी लिंक पर लगाया बैन

Google for India 2022: दिल्ली में Google इन इंडिया इवेंट आयोजित किया गया है. इवेंट के दौरान टेक दिग्गज ने खास AI का ऐलान किया है. इस AI के तहत डॉक्टर के पर्चे में लिखावट को डिकोड किया जा सकेगा. गूगल ने अपोलो हॉस्पिटल्स के साथ भी पार्टनरशिप की है. गूगल इंडिया के शोध निदेशक  डॉक्यर मनीष गुप्ता ने एक दृष्टांत के साथ इस AI की घोषणा की जहां एआई ने एक चिकित्सा पर्चे पर हाथ से लिखे कंटेंट को सही ढंग से समझ लिया.

ये भी पढ़ें PF Balance: नए साल से पहले EPFO ने जारी किया अलर्ट! इस तरह से पैसा जमा करने के लिए किया मना

डॉ. संगीता रेड्डी ने Google के साथ अस्पताल की साझेदारी के बारे में बताया. उन्होंने इवेंट में अपोलो अस्पताल में सेवाओं का लाभ उठाने के लिए ऐप अपोलो 24X7 के लॉन्च की भी घोषणा की. अपोलो गूगल के साथ भी काम कर रहा है जो टीबी के लिए एक्स-रे की जांच के लिए AI का इस्तेमाल करेगा.

कैसे काम करेगा ये टूल?
Google लेंस पर शुरू होने वाला ये फीचर, यूज़र्स को या तो पर्चे की तस्वीर लेने या फोटो लाइब्रेरी से अपलोड करने की अनुमति देगा. कंपनी ने फिलहाल इसे सभी के लिए जारी करने के प्लान के बारे में जानकारी नहीं दी है. बता दें कि Google ने कहा कि भारत में दुनिया में सबसे ज्यादा Google लेंस यूज़र है.

ये भी पढ़ें – Petrol Diesel Prices : क्रूड फिर 80 डॉलर से नीचे, यूपी से बिहार तक सस्‍ते हो गए पेट्रोल-डीजल, चेक करें ताजा रेट

AI टूल का मेडिकल में इस्तेमाल बढ़ रहा है
इसके अलावा हाल हीम में जानकारी मिली थी कि इज़राइल के रिसर्चर्स ने एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टूल तैयार किया है जो ECG टेस्ट को एनालाइज करता है और हार्ट फेल्योर के हफ्तों पहले 80 प्रतिशत सटीकता के साथ इसकी भविष्यवाणी कर देता है. हृदय रोग दुनिया भर में मृत्यु के प्रमुख कारणों में से एक हैं. WHO के मुताबिक, हर साल लगभग 17.9 मिलियन लोगों की मृत्यु हृदय रोगों की वजह से होती है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top